ईंट से कूचकर हत्या: गाड़ी के पीछे छिपकर मां का दफीना देख रहा था नफीस, पता लगते ही चचेरे भाइयों ने ले ली जान

बागपत में बुधवार को हुई वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। शहर के पांडव मार्ग स्थित कब्रिस्तान के बाहर नफीस (33) की चचेरे भाइयों ने ईंट से कूंचकर हत्या कर दी। नफीस अपनी 80 वर्षीय मां मकसूदी की मौत के बाद जनाजेमें शामिल होने सहारनपुर से घर लौटा था। लेकिन उसे अंदेशा था कि उसके परिवार वाले उससे अब भी नाराज हैं। इसलिए वह कब्रिस्तान के अंदर नहीं गया और दूर एक गाड़ी के पीछे छिपकर मां का आखिरी दीदार कर रहा था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 13, 2025, 08:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ईंट से कूचकर हत्या: गाड़ी के पीछे छिपकर मां का दफीना देख रहा था नफीस, पता लगते ही चचेरे भाइयों ने ले ली जान #CityStates #Meerut #बागपतहत्या #नफीसमर्डरकेस #पारिवारिकविवाद #बागपतक्राइमन्यूज़ #BaghpatMurder #NafisMurderCase #FamilyDispute #CrimeNews #SubahSamachar