रंजिश में कत्ल: सिगरेट पिलाई, फिर शराब पिलाने से मना करने पर चाकू से गोदा; किशोर की मौत... आरोपियों की तलाश

सिगरेट तो पिला दी, अब शराब भी पिला। मना करने पर आरोपियों ने अपने ही एक दोस्त की चाकू गोदकर हत्या कर दी। घटना ज्योति नगर इलाके की है। बताया जा रहा है कि मृतक किशोर की आरोपियों के साथ पुरानी रंजिश भी थी, जिसका बदला लेने के लिए वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। मृतक की पहचान कर्दमपुरी निवासी अली फैज (15) के रूप में हुई है। शुरुआती जांच में अब तक पुलिस को पता चला है कि इस वारदात में एक नाबालिग समेत दो संदिग्ध शामिल है। उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार रात ज्योति नगर थाना इलाके में चाकू गोदने की घटना में एक किशोर के घायल होने की जानकारी मिली। सूचना पर पुलिस टीम भीम राव अंबेडकर कॉलेज, कर्दमपुरी के पहुंच गई, जहां पता चला कि घायलको जीटीबी अस्पताल ले जाया गया है। जब तक पुलिस अस्पताल पहुंचती तब तक नाबालिग ने दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक, अली फैज के परिवार में माता-पिता, भाई और एक बहन हैं। कुछ दिनों पहले आरोपियों और अली फैज के बीच झगड़ा हुआ था। शुक्रवार को भी सभी एक साथ मौजूद थे। इस दौरान सभी ने एक साथ सिगरेट पी।इसके बाद आरोपियों ने फैज से दारू पिलाने के लिए कहा, लेकिन उसने दारू पिलाने से मना कर दिया। इस बात से सभी आरोपी गुस्से में आ गए और फैज पर चाकू से कई वार कर दिए, जिससे वह अधमरा हो गया। फिलहाल पुलिस ने हत्या के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 23, 2025, 03:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




रंजिश में कत्ल: सिगरेट पिलाई, फिर शराब पिलाने से मना करने पर चाकू से गोदा; किशोर की मौत... आरोपियों की तलाश #CityStates #DelhiNcr #Delhi #Murder #SubahSamachar