UP: 'जिसकी वजह से जाना पड़ा था जेल, उसी से फिर हुईं नजदीकियां', कत्ल के आरोपी का अब हुआ मर्डर
हरदोई में पांच साल पहले हुई हत्या के आरोपी की कनपटी और सीने में गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसका शव शनिवार को कोतवाली क्षेत्र के गढ़ीहार से खेरवा जाने वाली सड़क पर महुआ बाबा के स्थान से 50 मीटर दूर पड़ा मिला। हत्या का आरोपी तीन साल पहले जमानत पर जेल से छूटा था। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने भी मौका मुआयना किया। कोतवाली क्षेत्र के भगवंतापुर निवासी वीरेंद्र (33) खेती करता था। 28 अगस्त 2020 को गांव निवासी सर्वेश की हत्या हो गई थी। वीरेंद्र और उसके पिता मुन्ना पर हत्या का आरोप लगा था। हत्या के अगले ही दिन 29 अगस्त को दोनों को जेल भेज दिया गया था। वीरेंद्र की जमानत तीन साल पहले हुई थी। मुन्ना अभी जेल में ही है। शनिवार दोपहर बाद वीरेंद्र का शव गढ़ीहार से खेरवा जाने वाली सड़क पर महुआ बाबा के स्थान से लगभग 50 मीटर दूर पड़ा मिला। उसकी कनपटी और सीने में गोली लगी थी। लगभग 20 मीटर दूर उसकी चप्पलें पड़ी थीं। पास ही झाड़ियों में उसका नीले रंग का गमछा पड़ा था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 09, 2025, 15:39 IST
UP: 'जिसकी वजह से जाना पड़ा था जेल, उसी से फिर हुईं नजदीकियां', कत्ल के आरोपी का अब हुआ मर्डर #CityStates #Kanpur #Hardoi #HardoiMurder #SubahSamachar
