Murali Vijay: 'जो आजादी सहवाग को मिली, मुझे वैसा समर्थन करने वाले कोई नहीं था', मुरली विजय का बड़ा बयान
विदेश में खेलने की इच्छा जताने वाले भारत के ओपनर बल्लेबाज मुरली विजय का एक और बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने इस बार भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग को लेकर बयान दिया है। साथ ही कहा है कि टीम मैनेजमेंट ने जो समर्थन सहवाग को दिया, वह अगर उन्हें मिलता तो वह काफी कुछ कर सकते थे। 38 वर्षीय विजय ने भारत के लिए पिछला मैच 2018 में खेला था। इसके बाद से वह मौकों के लिए जूझते रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2023, 11:43 IST
Murali Vijay: 'जो आजादी सहवाग को मिली, मुझे वैसा समर्थन करने वाले कोई नहीं था', मुरली विजय का बड़ा बयान #CricketNews #International #IDidn'tGetTheFreedom #OfVirenderSehwag #MuraliVijay #BigClaim #On #VirenderSehwag #Says #HeDidntGetSupport #From #TeamManagement #Like #SehwagDid #IndianTeamManagement #MuraliVijayVirenderSehwag #SubahSamachar