Murad: अंग्रेज जमाने के अभिनेता हैं रजा मुराद के पिता मुराद, फिल्मों में निभाया जज, पुलिस और सम्राट का किरदार
दिग्गज अभिनेता मुराद की आज पुण्यतिथि है। उनका असली नाम हामिद अली मुराद था लेकिन वह सबसे ज्यादा मुराद के नाम से मशहूर थे। वह फिल्मों में सहायक किरदार निभाने के लिए मशहूर थे। मुराद 200 से ज्यादा हिंदी फिल्मों में नजर आए। उनकी फिल्में 1940 से 1980 के बीच की हैं। इसलिए उन्हें अंग्रेज जमाने का अभिनेता भी कहा जाता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 23, 2025, 17:51 IST
Murad: अंग्रेज जमाने के अभिनेता हैं रजा मुराद के पिता मुराद, फिल्मों में निभाया जज, पुलिस और सम्राट का किरदार #Bollywood #Entertainment #National #Murad #MuradDeathAnniversary #SubahSamachar