Meerut News: पालिका सभासदों ने बोर्ड बैठक में प्रस्ताव को बताया फर्जी, एडीएम से शिकायत
सभासदों ने संविदा कर्मियों की पदोन्नति के मामले में जिलाधिकारी को भेजा पत्र, दोषियों पर कार्रवाई की मांगसंवाद न्यूज एजेंसीसरधना। नगर पालिका की बोर्ड बैठक में 15 सितंबर को पारित प्रस्ताव संख्या 7(13) को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। पालिका के 22 सभासदों ने जिलाधिकारी को संयुक्त रूप से पत्र भेजकर इस प्रस्ताव को फर्जी करार देते हुए तत्काल प्रभाव से शून्य घोषित करने की मांग की है।सभासद राहुल पाल, तनिका जैन, डॉ. राहत परवीन, कविता, मोहम्मद खालिद, फरमान अंसारी, शहजाद सितारा, हाजी मन्नान, वीर सिंह भाटी, तारिक हसन, शाहिद मलिक, आशीष त्यागी, शकील अहमद, सलीम, संजय कुमार, इमरान, अंजली, दनिस्ता, नेहा टाली, समीना, शगुफ्ता व फिरदौस ने शिकायत की है। पत्र में बताया कि विगत बैठक के दौरान संविदा कर्मियों की पदोन्नति से संबंधित कोई चर्चा नहीं हुई थी। न ही किसी सभासद द्वारा इस विषय पर कोई पत्र बैठक में प्रस्तुत किया गया। इसके बावजूद बैठक की कार्रवाई में यह प्रस्ताव अंकित किया गया। सभासदों का कहना है कि जिस पत्र को आधार बनाकर यह प्रस्ताव दिखाया गया, उस पर कई सभासदों के फर्जी हस्ताक्षर किए गए हैं। कुछ हस्ताक्षर बैठक के बाद जबरन लिए गए। सभासदों ने मांग की है कि इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाए और प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर 15 सफाई कर्मचारियों को उनके मूल पद पर वापस भेजा जाए। सभासदों ने शपथ पत्र भी एडीएम को सौंपे हैं। पत्र की प्रतिलिपि मुख्य सचिव, निदेशक नगरीय निकाय, आयुक्त, अपर जिलाधिकारी और अधिशासी अधिकारी को भी प्रेषित की गई है। चेयरपर्सन सबीला अंसारी का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। इस तरह की घटना गलत है। जांच में दोषी पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 31, 2025, 19:45 IST
Meerut News: पालिका सभासदों ने बोर्ड बैठक में प्रस्ताव को बताया फर्जी, एडीएम से शिकायत #MunicipalCouncilorsCalledTheProposalInTheBoardMeetingFakeAndComplainedToTheADM. #SubahSamachar
