Bihar News: पटना में नगर निगम कर्मी को तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा, मौत के बाद गुस्साए लोगों ने जमकर किया हंगामा

पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र अंतर्गत पीर मुहानी के पास सोमवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसे में नगर निगम कर्मी की मौत हो गई। साइकिल से ड्यूटी पर जा रहे कर्मी को एक अज्ञात वाहन ने कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान सैदापुर निवासी मुन्ना मांझी के रूप में हुई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। गुस्साए लोगों ने सड़क पर प्रदर्शन हादसे के बाद लालजी टोला इलाके में माहौल तनावपूर्ण हो गया। आक्रोशित स्थानीय लोगों और मृतक के परिजनों ने लालजी टोला मोड़ के पास शव रखकर सड़क को जाम कर दिया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने अज्ञात वाहन चालक की तत्काल पहचान कर गिरफ्तारी, पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस दौरान मौके पर काफी देर तक हंगामे और अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही, जिससे यातायात भी प्रभावित हुआ। Cricket News:सदी का सूखा खत्म, बिहार ने रणजी ट्रॉफी का फाइनल 568 रन से जीता; प्लेट ग्रुप के खिताब पर कब्जा पुलिस ने हालात को नियंत्रित कर लिया गांधी मैदान थाना प्रभारी ने बताया कि हादसा सोमवार सुबह हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी के झंडारोहण को लेकर इलाके में सुबह से ही आवाजाही अधिक थी, जिसके चलते कुछ देर के लिए अफरातफरी की स्थिति बन गई थी, हालांकि पुलिस ने तुरंत स्थिति को नियंत्रित कर लिया। पुलिस का कहना है कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि किस वाहन ने टक्कर मारी। हादसे के बाद इलाके में कुछ देर तक तनाव का माहौल रहा। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 26, 2026, 15:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: पटना में नगर निगम कर्मी को तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा, मौत के बाद गुस्साए लोगों ने जमकर किया हंगामा #CityStates #Patna #Bihar #BiharNews #PatnaNews #CrimeNews #BiharCrimeNews #LocalNews #BiharPoliceNews #RoadAccidentNews #SubahSamachar