Una News: गलुआ में अतिक्रमण पर नगर निगम ने चलाया पीला पंजा

पानी की निकासी नाली पर किए गए अतिक्रमण को तोड़ानोटिस जारी करने के बाद नगर निगम ने की कार्रवाईसंवाद न्यूज एजेंसीऊना। शहर में अतिक्रमण को लेकर नगर निगम लगातार कार्रवाई करने में जुटा हुआ है। शुक्रवार को शहर के गलुआ में पानी की निकासी नाली पर किए गए अतिक्रमण को नगर निगम ने जेसीबी लेकर पक्के अतिक्रमण को तोड़ा। इसे लेकर नगर निगम की तरफ से पूर्व में ही भवन मालिकों को नोटिस जारी किया गया था। अब निगम ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई की है। बीते तीन दिनों से शहर में अतिक्रमण को हटाने के लिए लगातार कार्रवाई जारी है। प्रशासन ने साफ किया कि नियमों की अनदेखी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी। प्रशासन व नगर निगम की सख्ती के चलते लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं कुछ संगठन इस कार्रवाई की सराहना कर रहे हैं। प्रशासन की सख्ती से चलते अब बाजारों में असर देखने को मिल रहा है। दुकानदार दुकानों से बाहर सामान रखने से कतरा रहे हैं। शुक्रवार सुबह गलुआ में पानी की निकासी के लिए रास्ते के एक तरफ नाली बनाई गई है। इस नाली पर पक्की स्लैब डालकर कुछ लोगों ने अतिक्रमण किया था। ऐसे में नाली की न तो समय पर सफाई हो पा रही थी। नगर निगम की तरफ से इसे लेकर संबंधित दुकानदाराें को नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए गए थे लेकिन जब इस पर कोई कार्रवाई न होने की सूरत में नगर निगम ने खुद ही जेसीबी लेकर अतिक्रमण को तुड़वाया। शुक्रवार शाम को नगर निगम ने फिर की कार्रवाईरोटरी चौक से लेकर रेड लाइट चौक तक शुक्रवार को भी एनएच किनारे किए अतिक्रमण को हटवाया गया। इस दौरान नगर निगम अधिकारियों ने दुकानदारों को अतिक्रमण न करने के निर्देश दिए। कोट्सगलुआ में अतिक्रमण को तुड़वाया गया है। इसके अलावा बाजारों में अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार जारी है। यह प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी। -महेंद्र पाल गुर्जर, आयुक्त नगर निगम ऊना।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 28, 2025, 17:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: गलुआ में अतिक्रमण पर नगर निगम ने चलाया पीला पंजा #MunicipalCorporationLaunchesYellowPawOnEncroachmentInGalua #SubahSamachar