Panipat News: नगर निगम कर्मचारी की उपचार के दौरान मौत
सनौली। सनौली खुर्द गांव में स्कूल के पास नेशनल हाईवे सड़क पर तेज गति से आ रही निजी स्कूल की बस की टक्कर से बाइक पर डयूटी पर जा रहे नगर निगम के दो सफाई कर्मचारी टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसमें रविवार को एक कर्मचारी धर्मपाल की उपचार के दौरान निजी अस्पताल में 12 वे दिन दोपहर बाद साढ़े चार बजे मौत हो गई है। कर्मचारी की मौत होने पर गांव में मातम का माहौल हैं। दूसरे कर्मचारी का अस्पताल में उपचार चल रहा है। सनौली रोड पर 12 अगस्त को सुबह करीब सात बजे हादस हुआ था। सनौली खुर्द गांव निवासी धर्मपाल (52) शमशेर बाइक पर सवार हो कर पानीपत नगर निगम में सफाई कर्मचारी सनौली रोड से पानीपत की ओर जा रहे थे। जब वे सनौली खुर्द राजकीय स्कूल के पास पहुंचे तो सामने पानीपत की ओर से तेज गति से आ रही निजी स्कूल की बस ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। जिसमें दोनों बाइक सवार धर्मपाल और शमशेर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बस उनको बाइक सहित दो सौ मीटर दूर तक घसीटते हुए ले गई थी। जिससे बाइक भी चकनाचूर हो गई थी और दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दोनों घायलों को उपचार के लिए पानीपत के निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 06:05 IST
Panipat News: नगर निगम कर्मचारी की उपचार के दौरान मौत #MunicipalCorporationEmployeeDiedDuringTreatment #SubahSamachar