Gurugram News: स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी में जुटा नगर निगम

नगर निगम क्षेत्र गुरुग्राम में बल्क वेस्ट जनरेटर के लिए नई एजेंसी पर नजर, मानक पूरा करने वालों की ही मिलेगा मौकामयंक तिवारीगुरुग्राम। नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी में जुटा है। शहर के बल्क वेस्ट जनरेटर्स (बीडब्ल्यूजी) से उत्पन्न होने वाले ठोस कचरे (एमएसडब्ल्यू) के संग्रहण, पृथक्करण, परिवहन, प्रोसेसिंग एवं निपटान के लिए आने वाली एजेंसियों पर नगर निगम ने शिकंजा कसा है। नगर निगम के चारों जोन में निकलने वाले 2200 से अधिक इकाइयों की ओर से बल्क वेस्ट जनरेटर्स निकलता है, जिसके निस्तारण को लेकर नगर निगम में 18 नई एजेंसियों ने आवेदन किया है। स्वच्छता सर्वेक्षण के चलते नगर निगम गुरुग्राम (एमसीजी) की ओर से ठोस कचरा प्रबंधन नियम, 2016 के प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। इसके तहत नगर निगम ने शहर के बल्क वेस्ट जनरेटर्स (बीडब्ल्यूजी) से उत्पन्न होने वाले ठोस कचरे (एमएसडब्ल्यू) के संग्रहण, पृथक्करण, परिवहन, प्रोसेसिंग एवं निपटान के लिए योग्य एजेंसियों/फर्मों से पैनलमेंट के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। वर्तमान समय में इस काम के लिए 21 एजेंसी रजिस्टर्ड हैं।2200 लोगों ने किया ने किया रजिस्ट्रेशन और लाइन में हैं 545 इकाइयांनगर निगम के चारों जोन में 2200 इकाइयों ने रजिस्टर्ड किया है। नगर निगम क्षेत्र 100 किग्रा कूड़ा जनरेट करने वाली इन इकाइयों को अपने कूड़े का निस्तारण कराना होता है। इसमें होटल, मॉल,सोसाइटी शामिल होती है। 545 इकाइयों ने निगम को बताया है कि अभी उनके पास इतना कूड़ा नहीं निकल रहा है मगर जल्द ही उन्हें भी शामिल किया जा सकता है। 2200 इकाइयों में 1095 साइट व्यवसायिक साइट, 164 इंस्टीट्यूशन और 497 रिहायशी साइट हैं। नई एजेंसियों के लिए तय मानक..1.. कूड़े के लिए अलग करने के लिए साइट होनी चाहिए।2.. पूरा क्षेत्र सीसीटीवी की परिधि में होना चाहिए।3. नगर निगम में पांच लाख की सिक्योरटी मनी होनी चाहिए। 4. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से एनओसी होनी चाहिए। ------------------शहर के बल्क वेस्ट जनरेटर्स (बीडब्ल्यूजी) से उत्पन्न होने वाले ठोस कचरे के निस्तारण को लेकर 18 एजेंसियों ने संपर्क किया है। 31 जनवरी के बाद इन एजेंसियों को मानक पूरा करने के बाद (बीडब्ल्यूजी) के लिए तय किया जाएगा। - प्रीतपाल, संयुक्त आयुक्त नगर निगम, गुरुग्राम।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2026, 18:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram News: स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी में जुटा नगर निगम #MunicipalCorporationBusyInPreparingForCleanlinessSurvey #SubahSamachar