'मुकम्मल हो सफाई व्यवस्था:' पीएम के आगमन पर बोले नगर आयुक्त, स्वीपिंग मशीन और स्प्रिंकलर से साफ होंगे रोड

PM Modi Varanasi Visit: पीएम आगमन को ध्यान में रखकर गुरुवार को नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने निरीक्षण किया। रोड स्वीपिंग मशीन व वाटर स्प्रिंकलर से सड़कों की सफाई के निर्देश दिए। बीएलडब्ल्यू से लेकर मंडुवाडीह, ककरमत्ता, लहरतारा, फुलवरिया, जेपी मेहता से होते हुए सर्किट हाउस, गिलट बाजार, संत अतुलानंद होते हुए तरना फ्लाई ओवर मुख्य मार्गों का निरीक्षण किया। सभी रूट पर स्प्रिंकलर मशीन चलाने को कहा। बीएलडब्ल्यू के आसपास एवं परिसर में के खाली प्लाॅटों में पड़े कूड़े को रात्रि में अभियान चलाकर सफाई के निर्देश दिए। ताकि हेलिपैड से सफाई के संदर्भ में प्रतिकूल स्थिति का सामना न करना पड़े। नगर आयुक्त ने आवश्यकता अनुसार मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। बीएलडब्ल्यू से तरना रुट पर चाय, पान, ठेला, घूमती सब्जी बेचने का कार्य करते हुए पाया गया। उन्होंने अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने प्रभारी अधिकारी विज्ञापन को निर्देशित किया कि सड़कों पर लगे अवैध होर्डिंग आदि को तत्काल रात में ही हटवाएं। जगह-जगह डिश केबल के तार इधर-उधर बेतरतीब लटके हुए हैं। इनकी बंचिंग कराएं। मार्गों में लगे स्ट्रीट लाइट को चेक कराते हुए खराब लाइट बदलें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 06, 2025, 23:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




'मुकम्मल हो सफाई व्यवस्था:' पीएम के आगमन पर बोले नगर आयुक्त, स्वीपिंग मशीन और स्प्रिंकलर से साफ होंगे रोड #CityStates #Varanasi #PmModiVaranasiVisitSchedule #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar