CNG Crisis: मुंबई में सीएनजी सप्लाई बाधित, ईंधन स्टेशन पर लगी लंबी कतारें, जानें डिटेल्स

मुंबई में सोमवार को CNG (सीएनजी) की भारी किल्लत देखने को मिली। एक बड़ी गैस पाइपलाइन के नुकसान के बाद शहरभर के कई सीएनजी पंप बंद पड़े हैं। जिससे ऑटो, टैक्सी और दूसरी सीएनजी गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं। सुबह से ही कई पंप कम गैस प्रेशर की वजह से बंद हैं। पाइपलाइन डैमेज से सप्लाई ठप महानगर गैस लिसिटेड (MGL) (एमजीएल) के मुताबिक, यह संकट तब पैदा हुआ जब गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (GAIL) (गेल) की मुख्य गैस सप्लाई पाइपलाइन को राष्ट्रीय केमिकल फर्टिलाइजर (RCF) परिसर के अंदर नुकसान पहुंचा। यह पाइपलाइन मुंबई के वाडाला स्थित सिटी गेट स्टेशन (CGS) (सीजीएस) तक गैस पहुंचाती है, जो शहर की सप्लाई का मुख्य बिंदु है। पाइपलाइन नुकसान के बाद पूरे नेटवर्क में गैस प्रेशर घट गया। यह भी पढ़ें -Auto Sales:प्रीमियम मोटरसाइकिलों की रफ्तार तेज, एंट्री-लेवल बाइकों की बिक्री में भारी गिरावट, जानें वजह

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 17, 2025, 17:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




CNG Crisis: मुंबई में सीएनजी सप्लाई बाधित, ईंधन स्टेशन पर लगी लंबी कतारें, जानें डिटेल्स #Automobiles #National #Cng #CngFuel #Mumbai #SubahSamachar