Varanasi News: लालपुर स्टेडियम में बनेगा मल्टीपरपज हॉल, होंगे इंडोर खेल
खिलाड़ियों की इंडोर हॉल की मांग जल्द ही पूरी हो जएगी। इंडोर खेलों को बढ़ावा देने के लिए लालपुर के डॉ. भीमराव आंबेडकर स्टेडियम में मल्टीपरपज हॉल का निर्माण जल्द ही शुरू हो जाएगा। यहां खेलों को बढ़ावा देने के लिए मल्टीपरपज हॉल निर्माण के अलावा स्टेडियम में सुविधाएं भी बढ़ाई जाएगी। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विमला सिंह ने बताया कि 40 और 20 मीटर लंबा चौड़ा दो मंजिला हॉल बनाने का काम जल्द शुरू होगा। इसके लिए सर्वे का काम पूरा हो चुका है। इसमें बैडमिंटन, कबड्डी और मार्शल आर्ट्स जैसे खेलों होंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 20, 2025, 21:00 IST
Varanasi News: लालपुर स्टेडियम में बनेगा मल्टीपरपज हॉल, होंगे इंडोर खेल #MultipurposeHallToBeBuiltInLalpurStadium #IndoorGamesToBeHeld #SubahSamachar