Rudraprayag News: जीआईसी मयकोटी में बहुउद्देशीय शिविर 24 को लगेगा
रुद्रप्रयाग। जिले में जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के तहत ब्लॉक अगस्त्यमुनि के राजकीय इंटर कॉलेज मयकोटी में पूर्वाह्न 11 बजे से बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर में विभिन्न विभागों के स्टाल लगेंगे जहां पात्र लाभार्थियों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ मौके पर ही आवेदन, शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा। वहीं पेंशन, आयुष्मान भारत, राशन कार्ड, आधार सेवाएं, आय-जाति-निवास प्रमाण पत्र सहित विभिन्न जनसमस्याओं का समाधान किया जाएगा। शिविर जिलाधिकारी प्रतीक जैन की अध्यक्षता में लगेगा। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 21, 2025, 17:03 IST
Rudraprayag News: जीआईसी मयकोटी में बहुउद्देशीय शिविर 24 को लगेगा #MultipurposeCampToBeHeldOn24thAtGICMaykoti #SubahSamachar
