Mahendragarh-Narnaul News: मुलतान पाथेड़ा का ऊंट और बाबाजी दिनोद का घोड़ा दौड़ा सबसे तेज

सतनाली। गणतंत्र दिवस के अवसर पर गांव मधोगढ़ में आयोजित मेले में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। ग्रामीणों द्वारा आयोजित ऊंट और घोड़ों की दौड़ लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रही। गांव पाथेड़ा के मुलतान सिंह का ऊंट और बाबाजी दिनोद का घोड़ा सबसे तेज दौड़ा। मेले में विभिन्न प्रकार के खेलकूद प्रतियोगिता करवाई गई। सर्व प्रथम कुमारी सोनू व पूर्व एसडीएम संदीप ने राष्ट्रीय गान के साथ ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर मुख्यातिथि पूर्व एसडीएम संदीप सिंह और विशिष्ठ अतिथि सुरेंद्र कौशिक ने 11-11 हजार रुपये का प्रोत्साहन दिया। नरेश शर्मा माधोगढ़ ने 16100 रुपये कबड्डी की विजेता टीम को देकर सम्मानित किया। रामकिशन शर्मा ने बुजुर्गों की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर फरसी हुक्का देकर सम्मानित किया। पंचायत समिति की उप चेयरपर्सन गीता देवी ने 5100 रुपये एवं सुशील शर्मा माधोगढ़ ने 11 हजार रुपये का योगदान दिया। इस मौके पर सरपंच रामपाल लांबा, रामकिशन शर्मा, नरेश शर्मा, मुन्ना सेठ, कृष्ण प्रधान, ईश्वर लांबा, कोच सुमेर, लालचंद, महेश, ओमबीर सरपंच डालनवास, जगबीर, प्रकाश लांबा, सुरेश, मदन शर्मा उपस्थित रहे। ये रहे खेलों के परिणाम ऊंटों की दौड़ में मुल्तान पाथेड़ा ने प्रथम, सारु बबेडी ने दूसरा, चेतराम डांगिवास ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। घोड़ों की दौड़ में बाबाजी दिनोद के घोड़ा पहले स्थान, घुड़ाराम टापरी का घोड़ा दूसरा, शेरसिंह लाडुदा का घोड़ा तीसरे स्थान पर रहा। कबड्डी में आदमपुर ढाढ़ी ने प्रथम तथा माधोगढ़ की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। शॉटपुट में आत्मप्रकाश माधोगढ़ ने प्रथम, मोनू सतनाली ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। डिस्कस थ्रो में आत्मप्रकाश ने पहला, सुमित काजला ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। जेवलिंग में सुमित काजला ने प्रथम, प्रवेश काजला ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। बालाजी एकेडमी बलाना के बच्चों ने दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 00:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mahendragarh-Narnaul News: मुलतान पाथेड़ा का ऊंट और बाबाजी दिनोद का घोड़ा दौड़ा सबसे तेज #MultanPatheda'sCamelAndBabajiDinod'sHorseRanTheFastest #SubahSamachar