Shamli News: मुुफ्ती मौलाना कासिम जलालाबादी का निधन

संवाद न्यूज एजेंसी जलालाबाद। कस्बे में इस्लामिक शिक्षाविद्, गुरु और प्रसिद्ध दीनी शख्सियत मुफ्ती मौलाना कासिम जलालाबादी का 75 वर्ष की उम्र में रविवार सुबह हार्ट अटैक से मौत हो गई। उनके निधन से कस्बे में शोक व्याप्त हो गया। भारी संख्या में परिवार को सांत्वना देने के लिए राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक लोग उनके आवास पर पहुंचे। निधन की खबर के बाद कस्बे की अधिकांश बाजार बंद रहे। जलालाबाद के बंबा चौक स्थित मरकज मस्जिद के इमाम और प्रसिद्ध धार्मिक शैक्षणिक संस्था मिफ्ताहुल उलूम जलालाबाद के प्रमुख शिक्षक मौलाना मुफ्ती कासिम जलालाबादी मूलरूप से जनपद बुलंदशहर के सठला गांव के रहने वाले थे। जो लगभग 55 वर्ष पूर्व जलालाबद आकर बस गए थे। पिछले 50 वर्षों से विश्व प्रसिद्ध धार्मिक शैक्षणिक संस्था मिफ्ताहुल उलूम जलालाबाद में बतौर अध्यापक सेवा दे रहे थे। मौलाना मुफ्ती कासिम जलालाबादी क्षेत्र व दूरदराज में धार्मिक उपदेशों के लिए काफी प्रसिद्ध थे। क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में अकीदतमंद प्रतिदिन उनसे मुलाकात कर धार्मिक एवं जीवन उपयोगी लाभ प्राप्त करते थे। मौलाना मुफ्ती कासिम जलालाबादी मरकज मस्जिद और ईदगाह जलालाबाद में बतौर इमाम अपनी खिदमत दे रहे थे। मौलाना मुफ्ती कासिम जलालााबदी की अचानक हुए निधन से कस्बे में दुख और गम का माहौल है। इस दौरान थानाभवन विधायक अशरफ अली खां, पूर्व विधायक अब्दुल राव वारिस, पूर्व चेयरमैन अब्दुल गफ्फार, पूर्व चेयरमैन जहीर मलिक, मौलाना आरजू मियां, समाजसेवी शेर जमा खान, मोहतमिम कारी वलीउल्लाह शेरवानी, माजिद मलिक, जीशान काजमी, सैय्यद वजाहत, काजी सादिक, डॉक्टर प्रवीण, डॉ. संजीव कुमार, ठाकुर जौहर सिंह, सतीश पाल, मौलाना नजम थानवी, मुफ्ती फरजान, अन्नू शेरवानी, नवाब शहजाद, तौहीद खान, शाम बाबू खान कलीम चौधरी शकील नसीम राही सावेज खान पूर्व सभासद राशिद चौधरी आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 18:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shamli News: मुुफ्ती मौलाना कासिम जलालाबादी का निधन #MuftiMaulanaQasimJalalabadiPassedAway #SubahSamachar