MSME For Bharat: 'एमएसएमई को मजबूत करने के लिए नियमों में हो बदलाव, सरकारी तंत्र की निगरानी से आएगी और मजबूती'
एमएसएमई को मजबूत करने के लिए नियमों में समय समय पर बदलाव लाने की जरूरत है। सरकार जो नियम आसान कर रही है उसे धरातल पर लाने के लिए सरकारी तंत्र की निगरानी की जाए। इन्हीं आसान तरीकों से एमएसएमई प्रदेश की उन्नति में और भी ज्यादा सहायक होंगे। ये बातें अमर उजाला के एमएसएमई फॉर भारत के मंच पर मंथन में उद्योगपतियों ने कहीं। उन्होंने प्रदेश में भविष्य के एमएसएमई पर भी चर्चा की और इसकी चुनौतियों पर भी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 20, 2025, 11:17 IST
MSME For Bharat: 'एमएसएमई को मजबूत करने के लिए नियमों में हो बदलाव, सरकारी तंत्र की निगरानी से आएगी और मजबूती' #CityStates #Dehradun #Haridwar #Uttarakhand #Msme #MsmeForBharat #MsmeForIndia #MsmeForIndiaHaridwar #IndustryLeadersIndustry #MsmeUttarakhand #SubahSamachar