Noida News: सात विकेट से जीती एमएस स्पोर्ट्स
ग्रेटर नोएडा (संवाद)। बैटल एरिना क्रिकेट मैदान पर चल रहे बैटल एरिना जेके अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में एमएस स्पोर्ट्स ने टीएनएम क्रिकेट अकादमी को सात विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीएनएम अकादमी ने 35 ओवर के मुकाबले में दस विकेट के नुकसान पर 210 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमएस स्पोर्ट्स की टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाकर मैच में जीत हासिल की। शिवांश तिवारी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। बिसंस ने क्रिकेट-11 को हराया ग्रेटर नोएडा (संवाद)। ग्रेनो वेस्ट स्थित सेंचुरियन क्रिकेट मैदान पर चल रहे सेंचुरियन टी-20 लीग सीजन-14 के लीग मैच में बिसंस ने क्रिकेट-11 को 60 रन से हरा दिया। बिसंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट के नुकसान पर 228 रन का स्कोर खड़ा किया। संजीव पंत ने 91 रन की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्रिकेट-11 की टीम दस विकेट के नुकसान पर 168 रन ही बना सकी। संजीव पंत को मैन ऑफ द मैच चुना गया। बेल बस्टर्स ने क्रिक हिट को हरायाग्रेटर नोएडा (संवाद)। स्किपर्स क्रिकेट मैदान पर चल रहे कॉरपोरेट प्रीमियर लीग सीजन-2 के लीग मैच में बेल बस्टर्स ने क्रिक हिट को पांच विकेट से हरा दिया। क्रिक हिट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टी-20 मुकाबले में आठ विकेट के नुकसान पर 175 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेल बस्टर्स की टीम ने पांच विकेट पर 179 रन बनाकर मैच में जीत हासिल की। सचिन भड़ाना ने 78 रन की पारी खेली। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। बेलिजरेंट-11 50 रनों से जीती ग्रेटर नोएडा (संवाद)। क्रिकेट जंक्शन मैदान में चल रहे क्रिकेट जंक्शन सीजन-17 के लीग मैच में बेलिजरेंट-11 ने मावेरिक स्मैशर्स को 50 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेलिजरेंट-11 ने टी-20 मुकाबले में दस विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मावेरिक स्मैशर्स की टीम दस विकेट के नुकसान पर 74 रन ही बना सकी। बेलिजरेंट-11 की ओर से योगेश रावत ने पांच विकेट हासिल किए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 18:43 IST
Noida News: सात विकेट से जीती एमएस स्पोर्ट्स #MSSportsWonBySevenWickets #SubahSamachar
