MPVM : डांस मास्टर सीजन में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, मनमोहक नृत्य से किया मंत्रमुग्ध

पंतजलि नर्सरी विद्यालय के राधाकृष्णन सभागार में डांस मास्टर सीजन-6का आयोजन धूमधाम से किया गया, जिसमें छात्रों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में प्रबंधन समिति की सदस्य डॉ. कृष्णा गुप्ता, रविंद्र, रेखा बैद, पंतजलि विद्यालय समूह के प्राचार्य नित्यानंद सिंह (पतंजलि ऋषिकुल), प्रधानाध्यापिकाविभा श्रीवास्तव (पतंजलि नर्सरी स्कूल), प्राचार्या अल्पना डे (महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर) के शिक्षक तथा अभिभावकगण सम्मिलित रहे। इस कार्यक्रम में नृत्य की विभिन्न शैलियों का संगम रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण से हुआ, जिसमें कक्षा केजी. और प्रेप के छात्रों ने अद्भुत प्रस्तुति दी। कक्षा केजीसे आठ तक के छात्रों ने आकर्षक वेश-भूषा के साथ फन डांस सिम्बा, ड्रीम , महाराष्ट्र का फोक नृत्य लावणी , इजिप्ट का बेली नृत्य, बॉली हॉप लगदी है…, टॉप ट्रेंड एक नंबर, कन्टेम्परेरी नृत्य इक तारा….,मिक्स अप, पॉप-अप छोटा बच्चा जान के…, समापन नृत्य आदि विशेष आकर्षण रहे। बच्चों की अद्भुत प्रस्तुतियों ने सभी को रोमांचित कर दिया। निर्णायकों ने बच्चों का उत्साहवर्धन एवं सराहना करते हुए उन्हें सर्टिफिककेट्स प्रदान किए। इस अवसर पर डॉ. कृष्णा गुप्ता एवं रविन्द्र गुप्ता जी ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों की प्रतिभा को निखारने एवं मंच पर प्रदर्शन की कला को विकसित करने में सहायक सिद्ध होते हैं।अंत में विद्यालय समूह के प्रधानाचार्य नित्यानन्द सिंहने कार्यक्रम की सफलता की और सभी छात्रों एवं उनके गुरु मनीष कुमार को बधाई एवं शुभकामनाएंदीं।यशोवर्धन ने बच्चों को आगे और अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित किया।अंत में “डांस मास्टर्स सीजन-7” के शीघ्र ही आयोजन की घोषणा की गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 13:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MPVM : डांस मास्टर सीजन में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, मनमोहक नृत्य से किया मंत्रमुग्ध #CityStates #Prayagraj #Mpvm #GangaGurukulam #DanceMasterSeason6 #SubahSamachar