MPBSE Board Exam 2026: एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं सात फरवरी से होंगी शुरू, इस दिन से होंगे 10वीं के एग्जाम
MPBSE Board Exam 2026: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने साल 2026 के लिए हाईस्कूल (10वीं), हायर सेकेंडरी (12वीं) और डीपीएसई (DPSE) मुख्य परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा कर दी है। बोर्ड की 13 अगस्त 2025 को हुई मण्डल परीक्षा समिति की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। परीक्षाएं फरवरी-मार्च 2026 में आयोजित की जाएंगी। 7 फरवरी से शुरू होगी बोर्ड परीक्षाएं कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 7 फरवरी से 3 मार्च 2026 तक चलेंगी, जबकि कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 11 फरवरी से 2 मार्च 2026 तक आयोजित होंगी। दोनों कक्षाओं की शुरुआत हिंदी विषय से होगी। सभी परीक्षाएं सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक आयोजित की जाएंगी। और भी पढ़ें- CM SHRI: छह सितंबर को होगी सीएम श्री प्रवेश परीक्षा; छठी से आठवीं में दाखिले के लिए 22 अगस्त तक करें आवेदन परीक्षार्थियों को सुबह 8:00 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा। 8:45 बजे के बाद किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। उत्तरपुस्तिकाएं परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले और प्रश्न पत्र 5 मिनट पहले वितरित किए जाएंगे। 1 महीने होगी प्रैक्टिकल परीक्षाएं प्रायोगिक (Practical) परीक्षाएं 10 फरवरी से 10 मार्च 2026 के बीच स्कूल स्तर पर कराई जाएंगी। और भी पढ़ें-यूपी पुलिस दरोगा भर्ती में कैसे होगा चयन तीन चरणों में होगा सिलेक्शन; समझें पूरा प्रोसेस
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 14, 2025, 07:48 IST
MPBSE Board Exam 2026: एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं सात फरवरी से होंगी शुरू, इस दिन से होंगे 10वीं के एग्जाम #Education #National #MpbseBoardExam2026 #SubahSamachar