Mp weather today: एमपी के 12 जिलों में आज भारी बरिश का अलर्ट,अगले 24 घंटे में गिर सकता है साढ़े 4 इंच तक पानी

मध्य प्रदेश में का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव होने से लगातार बारिश का दौर चल रहा है।गुरुवार के लिए कुल 12 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट है। इन जिलों मेंनीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, राजगढ़, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी और अनूपपुर जिले शामिल हैं। यहां ढाई से साढ़े 4 इंच पानी गिर सकता है। इसके अलावा प्रदेश के दूसरे जिलों में भी हल्की बारिश का दौर रहेगा। मध्यप्रदेश में अब तक औसत 32.4 इंच बारिश हो चुकी है, जो मानसूनी कोटे की 87 प्रतिशत है। रतलाम में 3 इंच बारिश बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश का दौर जारी रहा। रतलाम में 9 घंटे में करीब 3 इंच बारिश हो गई। इस वजह से सड़कों पर पानी भर गया। दमोह में ढाई इंच बारिश दर्ज की गई।इसी तरह इंदौर, गुना, ग्वालियर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, भोपाल, नरसिंहपुर, उज्जैन, बैतूल, टीकमगढ़, छतरपुर, रायसेन, नर्मदापुरम, शाजापुर, आगर-मालवा, छिंदवाड़ा, जबलपुर, रीवा, सागर, सतना, सीधी, नरसिंहपुर, उमरिया, बालाघाट, राजगढ़, विदिशा, देवास में कहीं तेज तो कहीं बूंदाबांदी का दौर जारी रहा। यह भी पढ़ें-ट्रेन से लापता अर्चना नेपाल बॉर्डर पर मिली, 13 दिन तक कहां थी, ग्वालियर आरक्षक कनेक्शन क्या अभी यह सिस्टम एक्टिव मौसम विभाग के अनुसार, बैतूल, मंडला से होते हुए एक मानसून ट्रफ गुजर रही है। वहीं, दो साइक्लोनिक सकुर्लेशन का असर भी है। इस वजह से प्रदेश में बारिश का दौर चल रहा है। मौसम विभाग ने 22 और 23 अगस्त को भी कई जिलों में तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। यह भी पढ़ें-एमसीयू में अभ्युदय का शुभारंभ, कुमार विश्वास हुए शामिल, सीएम बोले- खोजी पत्रकारिता का उदाहरण हनुमान

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 21, 2025, 07:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mp weather today: एमपी के 12 जिलों में आज भारी बरिश का अलर्ट,अगले 24 घंटे में गिर सकता है साढ़े 4 इंच तक पानी #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #MpWeatherUpdate #MpWeatherNews #MpWeatherForecast #MadhyaPradeshWeatherToday #ImdAlertMp #MpHeavyRainAlert #WeatherReportMp #SubahSamachar