Mp Weather Today: प्रदेश में तेज गर्मी का असर, 23 शहरों में पारा 40 डिग्री पार, आज भी ऐसा ही रहेगा मौसम

मध्य प्रदेश में इन दिनों तेज गर्मी का असर देखने को मिल रहा है। आधे प्रदेश का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया जा रहा है। रविवार को भी प्रदेश का अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सीधी में दर्ज किया गया। इसी प्रदेश के करीब 23 शहरों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया।प्रदेश के पश्चिमी और उत्तरी हिस्से यानी इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभाग में अब तक तेज गर्मी का असर रहा है, लेकिन अब पूर्वी हिस्से यानी सागर, सिंगरौली, रीवा, सीधी जैसे शहरों में भी गर्मी के तेवर तीखे हो गए हैं।ऐसा ही मौसम सोमवार को भी बना रहेगा। मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों में आसमान साफ होने का अनुमान जताया है। इससे पूरे प्रदेश में गर्मी का असर बढ़ा रहेगा। राजस्थान से जुड़े जिलों में गर्म हवाएं भी चल सकती है। हालांकि, मंगलवार से 10 से ज्यादा जिलों में लू का अलर्ट भी है। प्रदेश के अधिक तापमान वाले शहर सीधी सबसे ज्यादा गर्म रहा यहां का अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री दर्ज किया गया।टीकमगढ़ में 43.4 डिग्री, खजुराहो में 43.2 डिग्री दर्ज किया गया। इसी तरह शिवपुरी में 43 डिग्री, नौगांव-रीवा में 42.5 डिग्री, मंडला में 42.3 डिग्री और सतना में पारा 42 डिग्री रहा। बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 40.6 डिग्री, इंदौर में 39.4 डिग्री, ग्वालियर में 41.2 डिग्री, उज्जैन में 39.2 डिग्री और जबलपुर में पारा 40.4 डिग्री दर्ज किया गया। यह भी पढ़ें-मध्य प्रदेश में 44 डिग्री पार पहुंचा पारा, सीधी रहा सबसे गर्म, अगले 3 दिन ऐसा ही रहेगा मौसम आगे भी बढ़ेंगी गर्मी मौसम विभाग ने मई तक 15 से 20 दिन हीट वेव चलने का अनुमान जताया है। अप्रैल-मई में 30 से 35 दिन तक गर्म हवा चल सकती है। अप्रैल में दूसरे पखवाड़े में अलग-अलग जिलों में हीट वेव का असर देखने को मिलेगा। मौसम वैज्ञानिक अभिजीत चक्रवर्ती ने बताया कि अगले कुछ दिन तक पारे में बढ़ोतरी का दौर रहेगा। इस दौरान लू का अलर्ट भी जारी किया गया है।प्रदेश में मार्च से गर्मी के सीजन की शुरुआत हो जाती है, जो 3 महीने रहती है। अगले 4 दिन ऐसा रहेगा मौसम 21 अप्रैल: भोपाल, इंदौर, उज्जैन-ग्वालियर में दिन का तापमान 41 डिग्री के पार रहेगा। अन्य शहरों में भी गर्मी का असर देखने को मिल सकता है। 22 अप्रैल: नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा,राजगढ़, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना और सीधी में लू का अलर्ट है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर संभाग के अन्य जिलों में भी तेज गर्मी रहेगी। 23 अप्रैल: तेज गर्मी का असर बरकरार रहेगा। रतलाम, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, राजगढ़, गुना, श्योपुर, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना और सीधी में लू चल सकती है। 24 अप्रैल: श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, रतलाम, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना और सीधी में लू चल सकती है। अन्य जिलों में भी तेज गर्मी रहेगी। यह भी पढ़ें-आईएएस डॉ. राहुल फटिंग को आज मिलेगा प्रधानमंत्री उत्कृष्टता सम्मान, नवाचारों के लिए होंगे सम्मानित ऐसा रहेगा अप्रैल माह में मौसम तीसरे सप्ताह में उत्तर-पश्चिमी हवाओं के जोर पकड़ने के साथ इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा, नर्मदापुरम संभागों में न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। पूरे प्रदेश में दिन में अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। 2 से 3 दिन लू चल सकती है। हल्की बारिश होने की संभावना है। जबकि चौथा सप्ताह मे उत्तर-पश्चिमी हवाओं के लगातार जोर पकड़ने के साथ न्यूनतम तापमान पूरे प्रदेश में सामान्य से 3-4 डिग्री अधिक यानि 27 से 30 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। दिन के साथ रातें भी गर्म हो जाएंगी। ग्वालियर, चंबल, सागर और रीवा संभाग में पारा 43-45 डिग्री जबकि इंदौर, उज्जैन-भोपाल सहित बाकी प्रदेश में 41 से 44 डिग्री सेल्सियस तापमान रह सकता है। बंगाल क्षेत्र में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की वजह से अप्रैल के आखिरी में 3 से 4 दिन तक लू का असर रह सकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 21, 2025, 07:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mp Weather Today: प्रदेश में तेज गर्मी का असर, 23 शहरों में पारा 40 डिग्री पार, आज भी ऐसा ही रहेगा मौसम #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #MpWeatherUpdate #MpWeatherNews #MpWeather #SubahSamachar