MP Weather Today: मध्य प्रदेश के 20 जिलों में आज शीतलहर का अलर्ट, प्रदेश के कई शहरों में टूटा ठंड का रिकॉर्ड

उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में जारी बर्फबारी का असर अब मध्यप्रदेश पर तेजी से दिखाई दे रहा है। उत्तरी हवाओं के लगातार सक्रिय रहने से प्रदेश का बड़ा हिस्सा ठिठुरन की चपेट में है। रविवार को 10 से अधिक जिलों में कोल्ड-डे की स्थिति बनी रही, जबकि सोमवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर सहित 20 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है।जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में जारी बर्फबारी के कारण ठंडी हवाएं सीधे एमपी में प्रवेश कर रही हैं। पिछले दो दिनों में भोपाल, राजगढ़, सीहोर, इंदौर और शाजापुर में तीव्र शीतलहर चली, जबकि रीवा, शहडोल और जबलपुर में भी हालात इसी तरह रहे। आज यहां रहेगा हशीतलहर असर मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को भोपाल, इंदौर, आगर-मालवा, राजगढ़, सीहोर, देवास, उज्जैन, शाजापुर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, मऊगंज, सतना, पन्ना, मैहर, कटनी, जबलपुर, उमरिया और शहडोल जिलों में शीतलहर असर दिखाएगी। इंदौर में 25 साल, भोपाल में 10 साल की सबसे सर्द रात शनिवार और रविवार की रातों ने कई शहरों में नया ठंडा इतिहास लिख दिया। भोपाल में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज हुआ, जो पिछले 10 वर्षों में नवंबर का सबसे कम तापमान है। इंदौर में पारा 7 डिग्री तक जा गिरा-यह नवंबर महीने में पिछले 25 साल की सबसे ठंडी रात रही। यहां नवंबर का सर्वकालिक रिकॉर्ड वर्ष 1938 का है, जब तापमान 5.6 डिग्री पहुंचा था। राजगढ़ में भी पारा 7 डिग्री रहा और यह लगातार चौथी रात रही जब शहर प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। उज्जैन में न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री, ग्वालियर में 10.7 डिग्री और जबलपुर में 9.8 डिग्री दर्ज हुआ। यह भी पढ़ें-भोपाल में लकड़ी के टालों में भीषण आग, 25 दमकलें मौके पर, 6 टालों तक पहुंचीं लपटें सीहोर, उमरिया और रीवा में भी पारा 10 डिग्री से नीचे मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कई इलाकों में तापमान रिकॉर्ड स्तर तक लुढ़का है। दिलचस्प रूप से पचमढ़ी में अन्य शहरों की तुलना में ठंड कम रही और यहां न्यूनतम तापमान 15 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। सीहोर में 8.5 डिग्री, उमरिया में 9.5 डिग्री, मलाजखंड में 9.6 डिग्री और रीवा में 9.9 डिग्री दर्ज हुआ। छिंदवाड़ा 10°, नौगांव 10.5°, मंडला 10.6°, बैतूल 10.8°, गुना,दमोह,शिवपुरी 11°, सागर 11.5°, धार 11.6°, टीकमगढ़, सतना 11.8°, रतलाम 12.2°, दतिया 12.5°, श्योपुर 12.6°, खजुराहो 13°, खंडवा,सीधी,नरसिंहपुर 13.4°, नर्मदापुरम 13.7° और खरगोन 14.2° दर्ज किया गया। यह भी पढ़ें-एम्स में शुरू होगा स्मार्ट कार्ड पेमेंट मॉडल, सभी विभागों में लगेंगे स्कैनर, लंबी लाइन से मिलेगी राहत आने वाले दिनों में ठंड और कोहरा बढ़ेगा मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार नवंबर की शुरुआत से ही ठंड ने जोर पकड़ लिया है। आने वाले दिनों में कोहरा भी बढ़ेगा। फिलहाल देर रात और सुबह के समय ठंड अधिक महसूस की जा रही है, साथ ही हल्का कोहरा भी नजर आने लगा है।दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। रविवार को अधिकांश शहरों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से नीचे रहा और अनुमान है कि पारे में गिरावट का यह क्रम आगे भी जारी रहेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 07:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP Weather Today: मध्य प्रदेश के 20 जिलों में आज शीतलहर का अलर्ट, प्रदेश के कई शहरों में टूटा ठंड का रिकॉर्ड #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #MpWeatherToday #ColdWaveAlertIn20Districts #ColdRecordBroken #SubahSamachar