MP Weather: कड़ाके की ठंड से दो दिन राहत के आसार नहीं, 24 जिलों में येलो अलर्ट, परीक्षाओं का समय बदला

मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। प्रदेश के कई जिले कोहरे की चपेट में हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में छतरपुर में सिवियर कोल्ड डे समेत 24 जिलों में ठंड का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूल के बाद अब छमाही परीक्षा के समय में भी बदलाव कर दिया है। मौसम वैज्ञानिक एसएन साहू ने बताया कि प्रदेश में मंगलवार रात ग्वालियर सबसे ठंडा रहा है। यहां पर रात का तापमान 4.5 डिग्री दर्ज किया गया है। एक दो दिन अभी तापमान ऐसा ही रहेगा। साहू ने बतया कि मंगलवार से उत्तरी हवाएं स्ट्रांग हो गई हैं। ऐसे में उत्तर से आ रही ठंडी हवाओं का प्रभाव दो दिन अब कम होगा। जिसके बाद तापमान में बढ़ोतरी होगी। साहू ने बताया कि 7 जनवरी को जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड में एक पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है। इसके बाद बर्फबारी होने से उत्तर से ठंडी हवाएं आएगी। जिसके बाद 10 जनवरी से फिर तापमान में गिरावट के साथ सर्दी बढ़ेगी। छतरपुर में सीवियर कोल्ड डे मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में छतरपुर में सीवियर कोल्ड डे यानी आरेंज अलर्ट में रखा गया है। इसके अलावा कोल्ड डे यानी येलो अलर्ट में भोपाल, सतना, जबलपुर, छिंदवाड़ा, पन्ना, दमोह, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, ग्वालियर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खण्डवा, इंदौर, उज्जैन, गुना, अशोक नगर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर कलां को रखा गया। यहां घने कोहरे का आरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने ग्वालियर समेत भोपाल, रीवा, नर्मदापुरम, सागर, चंबल संभागों में घने कोहरे का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा नीमच, मंदसौर, दतिया, शिवपुरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, मण्डला और बालाघाट में भी घना कोहरा रहने की आशंका जताई है। इन जिलों में बूंदाबांदी के आसार छत्तीसगढ़ के ऊपर नमी के कारण बादल बने हुए है। मौसम विभाग के अनुसार यह बादल प्रदेश के छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे जिलों में बारिश करा सकते हैं। इसमें बैतूल, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सिवनी में बूंदाबांदी होने के आसार हैं। छहमाही परीक्षा का समय बदला स्कूल शिक्षा विभाग ने ठंड के चलते नौवीं से 12वीं तक की छमाही परीक्षा के पेपर के समय में बदलाव किया है। इसमें सुबह 8 बजे होने वाले पेपर का समय का बदल कर सुबह 9 बजे और सुबह 11.15 बजे होने वाले पेपर का समय दोपहर 1 बजे कर दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 13:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP Weather: कड़ाके की ठंड से दो दिन राहत के आसार नहीं, 24 जिलों में येलो अलर्ट, परीक्षाओं का समय बदला #CityStates #Bhind #Bhopal #Chhatarpur #Dewas #Guna #Gwalior #Harda #Indore #Jabalpur #Jhabua #MadhyaPradesh #Morena #Narsinghpur #Panna #Sehore #Seoni #Shajapur #Shivpuri #Sidhi #Tikamgarh #Ujjain #Hoshangabad #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsInHindiUpdate #MpLiveNewsTodayInHindi #MpNews #मध्यप्रदेशसमाचार #SubahSamachar