MP Weather Report : मध्य प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, तेज ठंड से मिली राहत, लेकिन..
मध्य प्रदेश में बीते कुछ दिनों से जारी कड़ाके की सर्दी के बीच अब लोगों को थोड़ी राहत महसूस हो रही है। पिछले दो दिनों में न्यूनतम तापमान करीब 4 डिग्री तक बढ़ा है। दिन में धूप निकलने से ठिठुरन कम हुई है, हालांकि मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यह राहत अस्थायी है। जनवरी के अंतिम सप्ताह में ठंड एक बार फिर जोर पकड़ सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में सक्रिय मौसम प्रणालियों के गुजरने के बाद उत्तर से ठंडी हवाओं का प्रभाव बढ़ेगा। इसका असर मध्य प्रदेश में भी देखने को मिलेगा
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2026, 12:15 IST
MP Weather Report : मध्य प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, तेज ठंड से मिली राहत, लेकिन.. #CityStates #MadhyaPradesh #MpWeather #AjjKaMosam #MpColdestPlace #Cold #MadhyaPradeshGetsTemporaryReliefFromIntense #ButTheBitingChillWillReturnInTheLastDays #BhopalNewsInHindi #LatestBhopalNewsInHindi #SubahSamachar
