Bihar: 'कांग्रेस बन चुकी है निराशा की प्रतीक पार्टी', सांसद विवेक ठाकुर का तंज; राहुल गांधी पर भी निशाना

नवादा से भाजपा सांसद विवेक ठाकुर समस्तीपुर में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी और उसके नेतृत्व पर जमकर निशाना साधा। सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस अब पूरे देश में अपनी पार्टी और कार्यकर्ताओं के लिए निराशा का प्रतीक बन चुकी है। उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि वह अधिकांश समय विदेश में ही बिताते हैं और ऐसा लगता है कि वे वहीं बस जाएंगे। खरमास खत्म होने के बाद बिहार की राजनीति में हलचल की अटकलों पर उन्होंने कहा कि एनडीए को बिहार में प्रचंड बहुमत प्राप्त है, इसलिए इस तरह की चर्चाएं होती रहती हैं। उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के विधायकों में टूट और कांग्रेस विधायकों के एनडीए में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि फिलहाल इस पर कुछ कहना उचित नहीं है। तेजस्वी यादव के विदेश से लौटने के सवाल पर सांसद ने कहा कि यह महज संयोग है कि जब राहुल गांधी विदेश जाते हैं, तभी तेजस्वी यादव भी विदेश यात्रा पर होते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार अब प्रगति के पथ पर आगे बढ़ चुका है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के तर्ज पर अब समृद्धि यात्रा शुरू हो चुकी है, जो समीक्षा के साथ-साथ नई आवश्यकताओं को चिन्हित करने की यात्रा है। पढ़ें:हिरण और तेंदुए की खाल के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, बड़े नेटवर्क का खुलासा; चार आरोपी हिरासत में सांसद निधि से इंदौर में राशि खर्च किए जाने के सवाल पर विवेक ठाकुर ने कहा कि यह मुद्दा कांग्रेस के प्रवक्ता द्वारा उठाया गया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अब अध्ययन समाप्त हो गया है और वह केवल सुर्खियों में बने रहने और हंगामा करने की राजनीति कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि हर सांसद को सांसद निधि से 50 लाख रुपये तक देश में कहीं भी जरूरत और मापदंड के अनुसार खर्च करने का प्रावधान है। पूर्व में आपदा की स्थिति में भी सांसदों द्वारा अन्य राज्यों में फंड दिया जाता रहा है। उन्होंने बताया कि यह राशि इंदौर के एक स्कूल में दो कमरों के निर्माण के लिए दी गई है, जो एक स्वतंत्रता सेनानी और गांधीवादी परिवार से जुड़ा हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान में सांसद निधि से 48 लाख रुपये की योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जबकि करीब 6 करोड़ रुपये का डीपीआर भी तैयार किया जा चुका है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2026, 12:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar: 'कांग्रेस बन चुकी है निराशा की प्रतीक पार्टी', सांसद विवेक ठाकुर का तंज; राहुल गांधी पर भी निशाना #CityStates #Bihar #Darbhanga #SamastipurNews #BiharNews #DarbhangaNews #DarbhangaHindiNews #DarbhangaViralNews #DarbhangaLatestNews #SubahSamachar