MP: श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र सिद्धपीठ गुप्तेश्वर महादेव मंदिर, सावन में होता है यहां विशेष श्रृंगार
त्रेता युग से जुड़ी आस्था का प्रतीक स्वयंभू सिद्धपीठ गुप्तेश्वर महादेव आज भी श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है। सावन मास में यहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है और मंदिर परिसर मेले जैसा दृश्य प्रस्तुत करता है। भक्तों की कतारें शिवलिंग के दर्शन के लिए लंबी लगी रहती हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 02, 2025, 10:21 IST
MP: श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र सिद्धपीठ गुप्तेश्वर महादेव मंदिर, सावन में होता है यहां विशेष श्रृंगार #CityStates #Jabalpur #MadhyaPradesh #SiddhpeethGupteshwarMahadevTemple #SiddhpeethGupteshwarMahadevTempleNews #SiddhpeethGupteshwarMahadev #JabalpurNews #JabalpurHindiNews #MonthOfSawan #Sawan2025 #SubahSamachar