Girlfriend 420: प्रेमी से लिए आईफोन-डायमंड रिंग जैसे महंगे गिफ्ट, फिर पुराने आशिक से सगाई, इश्क में लुटा युवक

वेलेंटाइन डे वीक का आज आखिरी दिन है। इस पूरे हफ्ते में प्रेमी प्रमिकाओं ने एक दूसरे से प्यार का इजहार किया, उन्हें गिफ्ट दिए और भविष्य के सुनहरे सपने बुने। लेकिन, यह भी सच है कि हर प्रेम कहानी मुकाम तक पहुंचे यह मुमकिन नहीं है। ऐसी ही धोखे से भरी एक प्रेम कहानी मध्य प्रदेश के रीवा जिले में अधूरी रह गई। साढ़े तीन साल में प्रेमिका पर 80 लाख रुपये खर्च करने के बाद भी उसने प्रेमी को धोखा देकर अपने पुराने आशिक से सगाई कर ली। जिससे नाराज प्रेमी थाने पहुंच गया, शिकायत पर पुलिस ने प्रेमिका के खिलाफ 420 का केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार, प्रेमी को प्यार में मिले धोखे की यह कहानी रीवा जिले के आजाद नगर की है। जहां रहने वाले विवेक शुक्ला ने आस्था उर्मलिया के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। अपनी शिकायत में विवेक ने पुलिस को बताया कि करीब साढ़े तीन साल पहले उसकी मुलाकात आस्था से हुई थी। पहले दोनों में दोस्ती हुई, लेकिन यह बात में यह प्यार में बदल गई। दोनों ने एक दूसरे से शादी का वादा किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 14, 2025, 09:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Girlfriend 420: प्रेमी से लिए आईफोन-डायमंड रिंग जैसे महंगे गिफ्ट, फिर पुराने आशिक से सगाई, इश्क में लुटा युवक #CityStates #Rewa #MadhyaPradesh #SubahSamachar