MP Politics: पूर्व सीएम उमा ने फिर छेड़ा 'बुंदेलखंड प्रांत' का राग, कहा-छोटे राज्यों का समर्थन करती है पार्टी!

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती अपने पन्ना दौरे पर एक बार फिर पुराना राग छेड़ दिया है। दरअसल, उमा यहां जुगल किशोर मंदिर, बलदेव मंदिर और प्राणनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए आई थीं। वहीं, कार्यकर्ताओं से औपचारिक मुलाकात की। इस बीच उन्होंने गौ सेवा और गंगा संरक्षण पर जोर दिया। साथ ही बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाने की बात कही है। उमा भारती ने कहा कि बुंदेलखंड हमारा अलग राज्य होना चाहिए, लेकिन यह जो मांग रहे हैं, यह दो राज्यों को मिलाकर मांग रहे हैं। जनप्रतिनिधियों की बैठक एवं जन आंदोलन से बनेगा बुंदेलखंड राज्य। हमारी पार्टी ने बुंदेलखंड प्रांत बना दिया था, लेकिन कुछ लोग नहीं माने। जिन्होंने बुंदेलखंड के लिए आंदोलन किया, प्रयास किए, वह अब इस दुनिया में नहीं रहे। इसलिए मांग आंदोलन की शक्ति कमजोर हो गई। बुंदेलखंड पृथक राज्य होना चाहिए, हमारी पार्टी छोटे राज्यों का समर्थन करती है। ये भी पढ़ें-MP News: अखबार पर मिड-डे मील खाने के मामले ने पकड़ा तूल, राहुल गांधी बोले- पीएम और सीएम को शर्म आनी चाहिए 'बाबा बागेश्वर हमारे छोटे भाई' बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्र की हिंदू सनातन एकता पदयात्रा पर भी उमा भारती ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पैदल चलने से हिन्दू एकता होती है तो अच्छी बात है। वो हमारे छोटे भाई हैं। बुंदेलखंड में जन्मे हैं। बुंदेलखंड के लिए गौरव की बात है। मुझे बिल्कुल जरूरत नहीं है उनकी यात्रा में शामिल होने की। इस यात्रा में बागेश्वर धाम रहें, उनके साथ लोग रहें, हमारा आशिर्वाद रहेगा। गंगा संरक्षण समाज का काम है, सरकार का काम तो सपलीमेंट्री है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 20:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP Politics: पूर्व सीएम उमा ने फिर छेड़ा 'बुंदेलखंड प्रांत' का राग, कहा-छोटे राज्यों का समर्थन करती है पार्टी! #CityStates #Panna #MadhyaPradesh #UmaBharti #Bundelkhand #SubahSamachar