MP News: भोपाल में युवक पर लाठी-डंडों से हमला, राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर फिर उठे सवाल

राजधानी भोपाल में एक बार फिर सनसनीखेज वारदात सामने आई है। हबीबगंज थाना क्षेत्र में तीन हमलावरों ने एक युवक को सरेराह रोककर लाठी-डंडे से पीटा। युवक को आरोपियों ने बेसुध होने तक पीटा। घटना हबीबगंज थाना क्षेत्र में व्यस्त सड़क पर हुई, जहां लोग और वाहन लगातार आ-जा रहे थे, लेकिन घायल युवक की मदद के लिए कोई आगे नहीं आया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमें हमलावर युवक को जमीन पर गिराकर डंडों से मारते दिख रहे और उसे गंभीर हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गए। ">http:// पुलिस के अनुसार पीड़ित रिंकू सिंह प्राइवेट नौकरी करता है। रविवार दोपहर में उसका विवाद पांच नंबर इलाके में रहने वाले लखन और उसके साथियों के साथ हो गया। उस समय लोगों ने समझाबुझाकर मामला शांत करा दिया, लेकिन रात में आरोपियों ने रिंकू सिंह को दुर्गा पेट्रोल पंप के सामने रोक लिया और लाठी-डंडों से पीटने लगे। उसे बेसुध होते तक पीटा। आसपास मौजूद लोग पूरी घटना मोबाइल में रिकॉर्ड करते रहे, जबकि पीड़ित तड़पता रहा। बाद में कुछ स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालात गंभीर बताई जा रही है। http:// ये भी पढ़ें-सांदीपनि विद्यालय भवन का लोकार्पण:सीएम बोले- केन-बेतवा लिंक परियोजना से बुंदेलखंड में बहेगी विकास की गंगा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रकरण दर्ज कर लिया है। इधर पुलिस के अनुसार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।शहर में लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की सतर्कता पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगा दिए हैं। बढ़ते अपराधों की इन घटनाओं ने समाज की संवेदनहीनता को भी उजागर किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 08:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP News: भोपाल में युवक पर लाठी-डंडों से हमला, राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर फिर उठे सवाल #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #BhopalCrime #Habeebganj #LawAndOrder #ViralVideo #MpNews #SubahSamachar