MP News: ऑल इंडिया पुलिस स्पोर्टस प्रतियोगिता 2025 में इंदौर पुलिस की महिला अधिकारियों ने जीते पदक
अमरावती (आंध्र प्रदेश) में आयोजित पांच दिवसीय "ऑल इंडिया पुलिस गेम्स 2025 में मध्यप्रदेश पुलिस की महिला अधिकारियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मध्यप्रदेश पुलिस का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया। इस प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न राज्यों के पुलिस कर्मियों ने भाग लिया था। मध्यप्रदेश पुलिस की ओर से क्राइम ब्रांच इंदौर, DCRB शाखा में पदस्थ महिला प्रधान आरक्षक बबली खाकरे ने योगा चैंपियनशिप के सिंगल आर्टिस्टिक योगासन इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल अर्जित किया। इसी प्रतियोगिता में जीआरपी इंदौर में पदस्थ उप निरीक्षक पूनम शर्मा ने ट्रेडिशनल योगासन सिंगल इवेंट में उत्कृष्ट योग कौशल का प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीतकर मध्यप्रदेश पुलिस और इंदौर पुलिस दोनों का मान बढ़ाया। ये भी पढ़ें-MP News:राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दीपावली पर दी शुभकामनाएं, सीएम बोले- प्रगति की रफ्तार बढ़ा रही उत्साह इन दोनों अधिकारियों की गौरवपूर्ण उपलब्धि पर पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा ने हार्दिक बधाई दी और उन्हें निरंतर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि उनके इस प्रदर्शन से न केवल विभाग, बल्कि संपूर्ण प्रदेश को गर्व हुआ है। उन्होंने कहा कि ये उपलब्धियां मध्यप्रदेश पुलिस बल में समर्पण, अनुशासन और उत्कृष्टता का प्रतीक हैं, जो अन्य कर्मियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेंगी। यह जीत इंदौर पुलिस की मेहनत, अनुशासन और समर्पण की सशक्त मिसाल है। ये भी पढ़ें-MP News:सीएम ने उत्तराखंड के सीएम धामी से दूरभाष पर की चर्चा, सॉफ्टवेयर इंजी हेमंत सोनी की तलाश का आग्रह किया
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 21, 2025, 08:29 IST
MP News: ऑल इंडिया पुलिस स्पोर्टस प्रतियोगिता 2025 में इंदौर पुलिस की महिला अधिकारियों ने जीते पदक #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #AllIndiaPoliceGames2025 #MadhyaPradeshPoliceAchievement #IndorePolice #WomenPoliceOfficers #YogaCompetition #BabliKhakareBronze #PoonamSharmaSilver #SmartPolicing #PoliceSportsCompetition #KailashMakwanaCongratulations #SubahSamachar