MP News: विवादित बयान पर घिरे विजय शाह, भाजपा संगठन भी नाराज, उमा की मांग- तुरंत बर्खास्त कर एफआईआर दर्ज करें
कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। उनके बयान को लेकर कांग्रेस चौतरफा हमलावर है। वहीं, भाजपा संगठन में दिल्ली से लेकर भोपाल तक नाराजगी है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, उन्हें संगठन की ओर से कड़ी फटकार दी जा चुकी है और अब उनके मंत्री पद को लेकर बड़ा निर्णय दिल्ली से जल्द हो सकता है। इधर, कांग्रेस समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों ने प्रदेशभर में प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं। हाईकोर्ट ने मामले में संज्ञान लेकर मंत्री शाह के खिलाफ एफआईआर करा कर जानकारी देने को कहा है। भाजपा के अंदर भी शाह के बयान से असहजता पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विजय शाह की मंत्री पद से बर्खास्तगी एवं एफआईआर दोनों कार्रवाई तुरंत होनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने पूरे देशवासियों को लज्जित किया है।उधर, भाजपा के भीतर भी शाह के बयानों को लेकर असहजता है और उन्हें लेकर पार्टी की छवि बचाने की कोशिशें तेज हो गई हैं। बुधवार सुबह इस पूरे विवाद पर राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के बीच प्रदेश भाजपा कार्यालय में बैठक हुई। बैठक में शाह के बयान को लेकर चर्चा की गई। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली स्तर पर शीर्ष नेतृत्व को पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट भेज दी गई है। पहले शिवराज कैबिनेट से बाहर हो चुके यह पहला मौका नहीं है जब विजय शाह का मंत्री पद विवादित बयान के कारण संकट में आया हो। इससे पहले भी वे ऐसी ही बयानबाजी के चलते तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कैबिनेट से बाहर हो चुके हैं। पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा कि, मामले की गंभीरता और सार्वजनिक असंतोष को देखते हुए पार्टी को जल्द निर्णय लेना ही होगा। संगठन के लिए यह मामला केवल बयान का नहीं, बल्कि पार्टी की नैतिक जिम्मेदारी से भी जुड़ा है। न केवल मोदी सरकार देश की छवि को भी धक्का लगा भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार प्रभु पटैरिया ने कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से नारी शक्ति और भारतीय मुस्लिम महिला के रूप में देश के सामने प्रस्तुत किया था। ऐसे में उनके खिलाफ दिए गए अनर्गल और आपत्तिजनक बयान से न केवल मोदी सरकार को, बल्कि देश की अंतरराष्ट्रीय छवि को भी धक्का लगा है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आमतौर पर इस तरह के बयानों को सहन नहीं करती और पार्टी की सख्त कार्यसंस्कृति को देखते हुए यह संभव है कि विजय शाह को अपना मंत्री पद गंवाना पड़ सकता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 14, 2025, 20:16 IST
MP News: विवादित बयान पर घिरे विजय शाह, भाजपा संगठन भी नाराज, उमा की मांग- तुरंत बर्खास्त कर एफआईआर दर्ज करें #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #SubahSamachar