MP News:राज्य स्तरीय युवा उत्सव: सीएम डॉ. यादव बोले- युवाओं के हाथों में सुरक्षित है विकसित भारत का भविष्य
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को रवीन्द्र भवन में आयोजित 29वें राज्य स्तरीय युवा उत्सव की शुरुआत की। दो दिवसीय उत्सव में प्रदेश के सभी संभागों के युवाओं द्वारा सजाई गई विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्य प्रदेश देश के सबसे युवा राज्यों में से एक है और यहां की उभरती युवा शक्ति ही प्रदेश का वास्तविक मैनपावर है। युवाओं की नई ऊर्जा, क्षमता और कौशल के कारण विकसित भारत का भविष्य पूरी तरह सुरक्षित है।मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्ष 2025 को निवेश, रोजगार और कौशल विकास के लिए महत्वपूर्ण वर्ष के रूप में मनाया गया है। इस दौरान 11 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए, वहीं कर्मचारी चयन मंडल और लोक सेवा आयोग के माध्यम से लगभग 1 लाख शासकीय पदों पर भर्ती तेजी से जारी है। सरकार का लक्ष्य इसे 2.5 लाख भर्तियों तक पहुंचाने का है। उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वावलंबन की ओर बढ़ाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा 7 लाख युवाओं को 5 हजार करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृत कराए गए हैं। ये भी पढ़ें-सुशासन संवाद 2.0 में सीएम यादव का मप्र विकास मॉडल प्रस्तुत-जल प्रबंधन, संस्कृति, शिक्षा और रोजगार पर विशेष जोर 144 छात्राओं को सीमा भ्रमण के लिए रवाना किया कार्यक्रम में प्रतिभावान खिलाड़ियों और कलाकारों को सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री ने नृत्याचार्य पद्मश्री रामलाल बरेठ को 51 हजार रुपये, शूटिंग खिलाड़ी ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर को 2 लाख रुपये तथा एथलीट रंजना यादव को 1 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि के चेक प्रदान किए। उन्होंने मां तुझे प्रणाम योजना के तहत 144 छात्राओं को पश्चिमी अंतरराष्ट्रीय सीमा भ्रमण के लिए रवाना किया। ये भी पढ़ें-MP News:भोपाल में 18 से 20 नवंबर तक आसियान देशों का उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल, निवेश संभावनाओं पर फोकस खेलों में एमपी तेजी से प्रगति कर रहा डॉ. यादव ने कहा कि देशी की युवा शक्ति नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। भारत आज विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और तीसरे स्थान की ओर अग्रसर है। खेलों में भी मध्यप्रदेश तेजी से प्रगति कर रहा है और प्रदेश के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देश का गौरव बढ़ाया है। सीखो-कमाओ योजना के तहत 20 हजार युवाओं को 41 करोड़ रुपये से अधिक का स्टाइपेंड दिया गया और जॉब फेयर के माध्यम से 61 हजार युवाओं को निजी सेक्टर में रोजगार मिला है। ये भी पढ़ें-Bhopal News:आलमी तब्लीगी इज्तिमा संपन्न, दुआ-ए-खास में अमन, भाईचारे और रहमत की गुहार, लाखों जायरीन की वापसी बड़े बदलाव में युवाओं ने अग्रणी भूमिका निभाई मुख्यमंत्री ने युवाओं से अपील की कि वे राष्ट्र निर्माण और विकसित भारत 2047 के संकल्प में सक्रिय भूमिका निभाएं। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि इतिहास गवाह है कि हर बड़े बदलाव में युवाओं ने अग्रणी भूमिका निभाई है। प्रदेश में खेल सुविधाएं और प्रतियोगिताएं तेजी से बढ़ रही हैं, जिससे युवा वर्ग अधिक संख्या में खेल और फिटनेस की ओर अग्रसर हो रहा है। ये भी पढ़ें-MP में शीतलहर का अलर्ट! 84 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा..जानें कैसा रहेगा आगे आने वाले दिनों का मौसम बुंदेलखंड के कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति उद्घाटन समारोह में बुंदेलखंड के कलाकारों ने भगवान श्रीकृष्ण पर केंद्रित लोकगीत और लोकनृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। तबला वादक समर्थ शर्मा की सितार संग जुगलबंदी ने भी खूब सराहना बटोरी। युवा उत्सव में प्रदेश के 10 संभागों के 300 से अधिक युवा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 17, 2025, 20:22 IST
MP News:राज्य स्तरीय युवा उत्सव: सीएम डॉ. यादव बोले- युवाओं के हाथों में सुरक्षित है विकसित भारत का भविष्य #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #YouthFestivalMp #CmDrMohanYadav #MadhyaPradeshYouth #SkillDevelopment #SportsAndCulture #SubahSamachar
