MP News:पटवारी के बयान पर राजेंद्र शुक्ल का पलटवार,बोले-सरकार के अच्छे कार्य कांग्रेस के नेता पचा नहीं पा रहे

उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के बयान पर पलटवार किया। सोमवार को भाजपा कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार प्रदेश में शिक्षा एवं कुपोषण सहित प्रत्येक क्षेत्र में स्थितियों को बेहतर से और बेहतर करने में कोई कसर छोड़ नहीं रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का काम केवल आरोप लगाना है। ये भी पढ़ें-MP News:भोपाल मेट्रो की शुरुआत सफर में कम रह सकती है भीड़, हर 30 मिनट में मिलेगी सेवा मंत्री ने कहा कि आरोप लगाना कांग्रेस की पुरानी आदत है, लेकिन यह कांग्रेस के नेता भी यह जानते हैं कि मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार ने मातृ मृत्यु दर प्रति एक हजार 175 को 142 पर और शिशु मृत्यु दर को 50 से 37 पर लेकर आए हैं। लेकिन वह हकीकत स्वीकार नहीं करना चाहते और अनर्गल आरोप लगाते रहते हैं। केंद्र सरकार भी यह स्वीकार करती है कि मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य व शिक्षा की स्थिति तेजी से सुधरी हैं। कुपोषण को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए प्रधानमंत्री खाद्यान योजना जैसी अनेकों योजनायें चल रहीं हैं और स्थितियां पहले से बहुत बेहतर हो रहीं हैं। प्रदेश सरकार हर समस्या के समाधान के लिए पूरी निष्ठा से अपनी भूमिका निभा रही हैं। ये भी पढ़ें-Bhopal News:धर्मांतरण के बाद वापसी,भोपाल का युवक फिर बना हिंदू,गुफा मंदिर में हुए संस्कार वहीं, भाजपा कार्यालय में मंत्रियों के बैठने के नवाचार पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यकर्ताओं से संवाद कर उनकी जन समस्याओं का समाधान किया। जिन जनसमस्याओं का त्वरित समाधान नहीं हो सका, उन्हें संबंधित विभागों को भेजा गया है। मध्यप्रदेश शासन के उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं से संपर्क व संवाद से भाजपा सरकार की योजनाओं को और बेहतर करने में मदद मिलेगी। पार्टी संगठन ने कार्यकर्ताओं को सरकार और मंत्रियों से संवाद के लिए नवाचार के जरिए बेहतर माध्यम उपलब्ध कराया है। कुपोषण और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर से बेहतर बनाने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। आरोप लगाना कांग्रेस की पुरानी आदत है। ये भी पढ़ें-MP News:एमपी में कई नगरीय निकायों में आय से अधिक खर्च, उज्जैन में 91 करोड़, सतना में 47 करोड़ ज्यादा खर्च उन्होंने कहा किमध्यप्रदेश की भाजपा सरकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति जैसे सुधारों को ज़मीन पर उतार रही है। चरण-वंदना और पुरानी राजनीति में उलझी कांग्रेस को शिक्षा पर नया सोचने के बजाय केवल राजनीति कर रही है। इसी नकारात्मक राजनीति की वजह से मध्यप्रदेश की जनता कांग्रेस को पूरी तरह से नकार चुका है। मध्यप्रदेश सरकार की राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आयोजित कार्यशाला सकारात्मक प्रयास है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे विकास और जनकल्याणकारी कार्यों को कांग्रेस नेता पचा नहीं पा रहे हैं, इसलिए अनर्गल आरोप लगाते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 20:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP News:पटवारी के बयान पर राजेंद्र शुक्ल का पलटवार,बोले-सरकार के अच्छे कार्य कांग्रेस के नेता पचा नहीं पा रहे #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #RajendraShuklaStatementOnJituPatwari #MpBjpGovernmentAchievements #MadhyaPradeshEducationAndHealthReforms #MpMalnutritionReductionSchemes #MohaanYadavLeadershipInMp #SubahSamachar