MP News: भोपाल में IAS संतोष वर्मा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने किया वाटर कैनन का इस्तेमाल
राजधानी में IAS अधिकारी संतोष वर्मा के बयान को लेकर ब्राह्मण समाज ने सड़कों पर उतरकर विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए अपने आक्रोश का इजहार किया और कुछ लोगों ने बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।रविवार को रोशनपुरा चौराहे पर प्रदर्शन के लिए लोग बड़ी संख्या में एकजुट हुए। ग्वालियर के एडवोकेट अनिल मिश्रा के नेतृत्व में पहुंचे हुए थे। प्रदर्शन स्थल पर लोगों ने तिरंगा और भगवा झंडे पकड़े हुए थे, साथ ही हाथों में स्लोगन लिखे बोर्ड भी थे, जिनमें बेटी और परिवार के सम्मान की बात लिखी थी। प्रदर्शनकारियों ने जोर देकर कहा कि किसी भी समुदाय की बेटियों का अपमान सहन नहीं किया जाएगा। प्रदर्शनकारी आईएएस संतोष वर्मा की गिरफ्तारी और सेवा से बर्खास्तगी की मांग कर रहे थे। प्रदर्शनकारी सीएम आवास की तरफ बढ़े और बेरिकेडिंग को तोड़ने की कोशिश की। पुलिस की चेतावनी के बावजूद नहीं मानने पर पुलिस ने वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया। इस दौरान कुछ लोगों की पुलिस के साथ धक्का मुक्की हुई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को गाड़ी में बैठा कर रातीबढ़ ले गई। जिसके बाद प्रदर्शन शांत हुआ। ये भी पढ़ें-मप्र का गौरव बढ़ाने वाली विभूतियों का सम्मान:विधानसभा अध्यक्ष बोले–पत्रकारिता समाज में चेतना का संचार करती है पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन की निगरानी की। कुछ लोगों ने बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की, जिसके बाद आवश्यकतानुसार वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस ने किसी भी तरह का अनुचित बल प्रयोग नहीं किया। ये भी पढ़ें-जस्टिस अग्रवाल का समानता मंत्र-नेता,अफसर के बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ें, सरकारी में अस्पताल में कराएं इलाज बता दें आईएएस संतोष वर्मा को सरकार ने पद से हटा कर समान्य प्रशासन विभाग के प्रतीक्षारत पूल में डाल दिया है। साथ ही सामान्य प्रशासन विभाग ने आईएएस संतोष वर्मा बर्खास्त करने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा है। हालांकि जानकारों का कहना है कि राज्य सरकार की तरफ से भेजे गए प्रस्ताव में कार्रवाई को लेकर कोई ठोस कारण नहीं लिखा है। वहीं, जानकारों ने सरकार के केंद्र के प्रस्ताव पर भी सवाल उठा दिए हैं। उनका कहना है कि सरकार ने एक तरफ आईएएस अवॉर्ड रद्द करने की बात कही है। वहीं, दूसरी तरफ बर्खास्तगी की मांग भी की है। जबकि दोनों की प्रक्रिया अलग-अलग होती है। दोनों में कारण और सबूत दोनों ही जरूरी हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 14, 2025, 19:50 IST
MP News: भोपाल में IAS संतोष वर्मा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने किया वाटर कैनन का इस्तेमाल #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #MpNews #IasSantoshVerma #BrahminCommunity #Protest #WaterCannon #SubahSamachar
