MP News: दीपावली पर एमपी पुलिस ने 1450 से ज्यादा गुम मोबाइल लौटाए, नागरिकों को मिला विश्वास का उपहार
मध्यप्रदेश पुलिस ने आधुनिक तकनीक और जनसेवा के प्रति समर्पण से गुम और चोरी हुए मोबाइल फोन वापस लौटाकर नागरिकों का भरोसा जीता है। CEIR पोर्टल, सिटीजन कॉप ऐप, ऑपरेशन उपहार और ऑपरेशन विश्वास जैसे अभियानों से इस महीने 1450 से अधिक मोबाइल फोन (कुल मूल्य करोड़ों रुपये) उनके मालिकों को सौंपे गए। यह उपलब्धि पुलिस की स्मार्ट पुलिसिंग और सेवा भावना को दर्शाती है। दीपावली से पहले रूप चौदस पर विदिशा पुलिस ने 15 दिनों में 275 मोबाइल (55 लाख रुपये) बरामद किए। वर्ष 2025 में यहां अब तक 1112 मोबाइल (2.22 करोड़ रुपये) लौटाए जा चुके हैं। ये भी पढ़ें-Uma Bharti:फिर सक्रिय राजनीति में लौटना चाहती हैं उमा भारती, खुलकर कहा- 2029 लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार भोपाल जोन-04 में CEIR पोर्टल से 100 से ज्यादा मोबाइल (17 लाख रुपये) मिले। पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा ने आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त आयुक्त अवधेश गोस्वामी, DCP मयूर खंडेलवाल और पूरी टीम को बधाई दी। इंदौर पुलिस ने सिटीजन कॉप ऐप से 272 मोबाइल (1 करोड़ रुपये) लौटाए; वर्ष 2025 में कुल 760। यह काम उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात और बिहार से भी फोन खोजकर किया गया। ये भी पढ़ें-MP News:सीएम ने उत्तराखंड के सीएम धामी से दूरभाष पर की चर्चा, सॉफ्टवेयर इंजी हेमंत सोनी की तलाश का आग्रह किया छतरपुर पुलिस ने ऑपरेशन विश्वास से 91 मोबाइल लौटाए; वर्ष 2025 में कुल 540। यहां एक चोर भी पकड़ा गया। अशोकनगर साइबर सेल ने धनतेरस पर 70 मोबाइल (7 लाख रुपये) सौंपे। सिंगरौली पुलिस ने CEIR से 288 मोबाइल (68 लाख रुपये) बरामद किए। मंडला पुलिस ने मिशन मोबाइल रिकवरी से 100 मोबाइल लौटाए। मंदसौर साइबर सेल ने ऑपरेशन उपहार से 104 मोबाइल (18 लाख रुपये) वापस किए; कुल 200 से ज्यादा। शाजापुर (106), अलीराजपुर (51), सिवनी (19), भोपाल जीआरपी (13) और इंदौर जीआरपी (4) ने मिलकर 193 मोबाइल लौटाए। ये भी पढ़ें-MP News:राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दीपावली पर दी शुभकामनाएं, सीएम बोले- प्रगति की रफ्तार बढ़ा रही उत्साह पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा ने कहा कि तकनीक और सेवा के संयोजन से हम हर नागरिक तक सुरक्षा और विश्वास पहुंचा रहे हैं। यह न सिर्फ संपत्ति लौटाना है, बल्कि जनविश्वास मजबूत करना है।" मध्यप्रदेश पुलिस ने डिजिटल नवाचार से साबित किया कि स्मार्ट पुलिसिंग से जनसेवा नई ऊंचाइयों को छू रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 21, 2025, 10:17 IST
MP News: दीपावली पर एमपी पुलिस ने 1450 से ज्यादा गुम मोबाइल लौटाए, नागरिकों को मिला विश्वास का उपहार #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #MadhyaPradeshPoliceAchievement #LostMobileRecovered #SmartPolicing2025 #CeirPortal #CitizenCopApp #OperationVishwas #OperationUphaar #DiwaliGift #VidishaPolice #JanVishwas #SubahSamachar