MP News: बड़वानी में खतरे का खतरनाक अंत! बेजुबान के लिए बेरहम हुए ग्रामीण, डंडों से पीटकर उतारा मौत के घाट

सेंधवा ब्लॉक के मोरदड़ और चिखली गांवों में रविवार दोपहर पागल कुत्ते ने 12 लोगों को काटकर घायल कर दिया। महिलाओं और बच्चों पर भी हमला हुआ। ग्रामीणों ने चिखली में कुत्ते को मार डाला। कई घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया। बड़वानी। जिले के सेंधवा ब्लॉक में रविवार दोपहर पागल कुत्ते ने मोरदड़ और चिखली गांवों में हमला कर 12 लोगों को घायल कर दिया। हमले में मोरदड़ गांव में एक बुजुर्ग महिला का होंठ कट गया, जबकि लोहारी बाई की नाक की हड्डी टूट गई। सभी घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। कुत्ते ने सबसे पहले मोरदड़ के मुख्य मार्ग पर नीलेश आर्य पर हमला किया और इसके बाद राहगीरों को दौड़ाकर काटना शुरू कर दिया। इस हमले में महिलाओं और बच्चों सहित छह लोग घायल हुए। ग्रामीणों ने चिखली में कुत्ते को मार गिराया ग्रामीण बालकिशन आर्य ने बताया कि मोरदड़ में हमला करने के बाद कुत्ता खेतों की ओर भागते हुए चिखली पहुंचा, जहां उसने मालसिंह कानोजे, निवासी चिखली को भी काट लिया। लगातार हो रहे हमलों से नाराज ग्रामीणों ने लाठियों और डंडों से कुत्ते को घेरकर मार डाला। घटना के कारण दोनों गांवों में दहशत का माहौल बन गया। चार लोग जिला अस्पताल रेफर ड्यूटी डॉक्टर संजय धाकड़, के अनुसार सभी घायलों को एंटी-रैबीज वैक्सीन, टिटनेस और आवश्यक दवाएं दी गईं। गंभीर रूप से घायल चार व्यक्तियों को जिला अस्पताल रेफर किया गया, जबकि तीन लोगों का उपचार सिविल अस्पताल में जारी है। डॉक्टर के अनुसार घायल जहादिया बाई आर्य और लोहारी बाई को परिजन इंदौर ले गए हैं। नीलेश आर्य को बड़वानी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शेष घायलों को रैबीज, हिमोग्लोबिन, टीटी और एंटीबायोटिक दवा देकर छुट्टी दे दी गई। ये भी पढ़ें-बुंदेलखंड को सीएम की सौगात,लांच नदी परियोजना को दी स्वीकृति, बाेले- केन-बेतवा लिंक से बदलेगी सूरत कुत्ते के हमले में यह हुए घायल हमले में घायल लोगों में नीलेश आर्य (17 वर्ष) निवासी मोरदड़, सेकड़िया चौहान (90 वर्ष), डूडी बाई रावत (55 वर्ष), सौम्या बाई आर्य (27 वर्ष), जहादिया बाई आर्य (55 वर्ष), लोहारी बाई (60 वर्ष), मालसिंह कानोजे (55 वर्ष) निवासी चिखली, राजीराम पिता किशन (10 वर्ष) निवासी मोरदड़, पूजा पिता कुनिया (8 वर्ष) निवासी मोरदड़, राधा जीरबान (6 वर्ष) निवासी चिखली, दिवलाल पिता अरताश (7 वर्ष) निवासी चिखली और अश्विनी पिता सुनील (9 वर्ष) निवासी चिखली शामिल हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 07:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP News: बड़वानी में खतरे का खतरनाक अंत! बेजुबान के लिए बेरहम हुए ग्रामीण, डंडों से पीटकर उतारा मौत के घाट #CityStates #Barwani #MadhyaPradesh #BarwaniSendhwa #MadDogAttack #Mordad #Chikhli #12PeopleInjured #Anti-rabiesVaccine #ReferredToDistrictHospital #SubahSamachar