MP News: भोपाल में देरशाम तेज बारिश, कई इलाकों में बिजली गुल, 26 जनवरी पर भी हल्की बारिश की चेतावनी

राजधानी भोपाल में बुधवार को मौसम का मिजाज बदल गया। दिनभर बादल छाने के बाद देरशाम कई इलाको में तेज बारिश हुई है। इसके चलते कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। वहीं, मौसम विभाग ने गुरुवार को 26 जनवरी पर भी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विशेषज्ञ पीके साहा ने बताया कि पंजाब के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। इसके चलते पूर्वी राजस्थान से मध्य प्रदेश होते हुए विदर्भ तक ट्रफ लाइन बनी हुई है। इसकी नमी आने से प्रदेश के कई इलाकों में मंगलवार से बारिश हो रही है। भोपाल में बुधवार शाम को बारिश शुरू हुई है। यह सिलसिला अगले 24 घंटे तक बना रहेगा। इस सिस्अम के खत्म होने के बाद प्रदेश में 28 और 29 जनवरी से कोल्ड डे और कोल्ड वेव शुरू हो सकती हैं। कल से फिर कई जिलों में मध्यम और घना कोहरा भी छाने की चेतावनी जारी की गई है। यहां हो सकती है बारिश मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में ग्वालियर और चंबल संभाग के अलावा भोपाल, रीव और सांगर भांगे के जिलों तथा नर्मदापुरम, बुरहानपुर, खण्डवा, धार, इंदौर, उज्जैन, देवास, अनूपपुर और शहडोल जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। भोपाल के कई इलाकों में बिजली गुल भोपाल में बुधवार शाम को कई इलाकों में बिजली गुल होने की शिकायतें आती रही है। बावड़ियां कला, रोहित नगर, अशोका गार्डन, बागसेवनिया, कोहेफिजा, एमपी नगर समेत कई इलाको में बिजली आती जाती रही है। ग्रामीण इलाकों में लंबे समय से बिजली गुल रही।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 21:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP News: भोपाल में देरशाम तेज बारिश, कई इलाकों में बिजली गुल, 26 जनवरी पर भी हल्की बारिश की चेतावनी #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsInHindiUpdate #MpLiveNewsTodayInHindi #MpNews #मध्यप्रदेशसमाचार #SubahSamachar