MP News: बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में आज गुना में विशाल रैली, कई संगठन हो रहे शामिल

बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री के पक्ष में बड़े आंदोलन की तैयारी चल रही है। धीरेंद्र शास्त्री के पक्ष में हजारों समर्थक सड़क पर उतरेंगे। आज यानी रविवार 29 जनवरी को गुना में विशाल रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस रैली में नेता, छात्र, समाजसेवी, सांस्कृतिक संगठन, व्यापारी, बजरंगदल और विश्व हिंदू परिषद समेत कई संगठन शामिल हो रहे हैं। पंडित धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में पूरे शहर में पोस्टर, बैनर लगाए हैं। रैली का आयोजन यूनिटी पार्क आंबेडकर भवन के पास एबी रोड गुना में किया जा रहा है। इस रैली का आयोजन सनातन धर्म रक्षा समिति गुना मध्यप्रदेश की ओर से किया जा रहा है। गौरतलब है कि हाल ही में धीरेंद्र शास्त्री सुर्ख़ियों में रहे। नागपुर से उन्हें चैलेंज मिलने के बाद छत्तीसगढ़ में अपने कथा आयोजन में उन्होंने कई तरह के दावे किए। मीडिया के कैमरे के सामने उन्होंने कहा कि वह हनुमान जी के सेवक हैं और बागेश्वर धाम के जरिए वे सनातन धर्म को आगे बढ़ा रहे हैं। धीरेंद्र शास्त्री का यह भी दावा रहा कि किसी के मन में क्या चल रहा है ये वो पहले से ही भांप लेते हैं और पर्ची पर लिखकर इसे बता देते हैं। समर्थक बढ़ते गए हालांकि, उन पर कई लोगों ने सवाल भी उठाए। सोशल मीडिया का एक धड़ा उनके समर्थन में दिखा तो दूसरा धड़ा उनका विरोध करता रहा। इसके बाद पिछले कुछ दिनों से बागेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की संख्या भी बढ़ गई है। कई लोग धीरेंद्र शास्त्री से जुड़ने लगे हैं। बड़ी तादाद में भंडारा भी चलाया जा रहा है, जहां हजारों लोग प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। जान से मारने की धमकी मिली दरअसल, विवादों के बीच बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी मिली थी। शास्त्री के मध्यप्रदेश स्थित छतरपुर जिला निवासी चचेरे भाई लोकेश गर्ग के मोबाइल नंबर पर धमकी भरा कॉल आया था। पुलिस ने केस इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। श्याम मानव की सुरक्षा भी बढ़ी उधर, बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री पर आरोप लगाने वाले और चैलेंज देने वाले अखिल भारतीय अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के उपाध्यक्ष श्याम मानव की सुरक्षा अचानक बढ़ा दी गई है। श्याम मानव को पहले भी सुरक्षा दी जाती थी। महाराष्ट्र की स्पेशल प्रोटेक्शन यूनिट के हथियारबंद दो जवान उनकी सुरक्षा में होते थे। बावजूद इसके अब श्याम मानव की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। अब श्याम मानव के साथ दो SPU के जवान समेत दो गनमैन और चार पुलिस कर्मचारियों के साथ एक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। यह सुरक्षा श्याम मानव को लगातार मिल रही जान से मारने की धमकी के बाद दी गई है। आपको बता दें कि श्याम मानव नागपुर के रवि भवन (सरकारी आवास) में पिछले कई दिनों से रुके हुए हैं। यहीं से वह बागेश्वर महाराज धीरेंद्र शास्त्री पर आरोप-प्रत्यारोप कर चैलेंज दे रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 29, 2023, 07:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP News: बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में आज गुना में विशाल रैली, कई संगठन हो रहे शामिल #CityStates #Guna #Chhatarpur #MadhyaPradesh #BageshwarDham #PanditDhirendraShastri #GunaNews #DhirendraShastriSupport #Rally #MpNews #WhoIsDhirendraShastri #BageshwarDhamNews #बागेश्वरधाम #पंडितधीरेंद्रशास्त्री #गुनान्यूज #धीरेंद्रशास्त्रीसमर्थन #रैली #एमपीन्यूज #कौनहैंधीरेंद्रशास्त्री #बागेश्वरधामन्यूज #SubahSamachar