MP News: डीएसपी समेत तीन गिरफ्तार, 2.96 करोड़ की बंदरबांट का बड़ा खुलासा

हवाला के 2.96 करोड़ रुपये लूटकांड की जांच अब नए मोड़ पर पहुँच गई है, क्योंकि मामले में पुलिस विभाग से जुड़े उच्च अधिकारियों के नाम सामने आने से मामला गंभीर हो गया है। जबलपुर क्राइम ब्रांच और सिवनी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बालाघाट के हॉक फोर्स में पदस्थ डीएसपी पंकज मिश्रा, जबलपुर क्राइम ब्रांच के प्रधान आरक्षक प्रमोद सोनी और हवाला कारोबारी पंजू गोस्वामी को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई सोमवार देर रात तक चली। पुलिस के मुताबिक हवाला कारोबारी पंजू गोस्वामी ने सबसे पहले सूचना प्रधान आरक्षक प्रमोद सोनी को दी थी। इसके बाद प्रमोद सोनी ने यह जानकारी डीएसपी पंकज मिश्रा तक पहुंचाई। डीएसपी मिश्रा ने तत्कालीन एसडीओपी पूजा पांडे को इनपुट दिया, जिसके आधार पर रेड की गई। रेड के दौरान बड़ी राशि बरामद हुई, लेकिन इसी रकम की कथित बंदरबांट को लेकर आरोप सामने आए, जिसने पूरे मामले को संदिग्ध बना दिया। एसडीओपी पूजा पांडे पहले से ही जेल में बंद हैं, वहीं जांच अब विभागीय अधिकारियों और कई बाहरी व्यक्तियों तक पहुँच गई है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि बरामद रकम का सही हिसाब-किताब क्या है और कथित बंदरबांट कैसे और किन लोगों के बीच हुई। साथ ही बालाघाट से जुड़े वित्तीय नेटवर्क की कड़ियों को भी खंगाला जा रहा है। जबलपुर क्राइम ब्रांच की टीम ने पहले प्रमोद सोनी और पंजू गोस्वामी को गिरफ्तार कर सिवनी पुलिस को सौंपा। बाद में सिवनी पुलिस ने बालाघाट के कंसगी में डीएसपी पंकज मिश्रा को शांतिपूर्ण तरीके से हिरासत में लिया। अभियुक्तों को आगे की पूछताछ के लिए रिमांड पर लिए जाने की संभावना है, और उन्हें सिवनी की अदालत में पेश किया जा सकता है। पुलिस का कहना है कि संयुक्त टीम मामले की गहन जांच कर रही है, और जरूरत पड़ने पर और गिरफ्तारियां की जाएंगी। वित्तीय अपराध, पद के दुरुपयोग और सांठगांठ से संबंधित धाराओं को मामले में जोड़े जाने की संभावना है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 19, 2025, 12:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP News: डीएसपी समेत तीन गिरफ्तार, 2.96 करोड़ की बंदरबांट का बड़ा खुलासा #CityStates #Seoni #MadhyaPradeshNews #MadhyaPradeshNewsToday #MadhyaPradeshNewsInHindi #मध्यप्रदेशसमाचार #मध्यप्रदेशन्यूज़ #SeoniNews #SeoniHindiNews #SeoniNewsInHindi #SubahSamachar