MP News: सीएम डॉ.यादव 582 करोड़ की अमृत 2.0 योजना की रखेंगे आधारशिला, 30 हजार नए नल कनेक्शन उपलब्ध होंगे
राजधानी भोपाल की पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ और आधुनिक बनाने के लिए नगर निगम ने 582 करोड़ रुपये की अमृत 2.0 योजना को लागू करने की तैयारी कर ली है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को इस महत्वाकांक्षी परियोजना का शिलान्यास करेंगे। इस परियोजना के तहत 700 किलोमीटर नई पाइपलाइन बिछाई जाएगी। 36 ओवरहेड टंकियों का निर्माण होगा। चार नए इंटेक वेल्स और चार फिल्ट्रेशन पंपिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। योजना पूरी होने पर लगभग 30,000 नए घरेलू जल कनेक्शन उपलब्ध होंगे, जिससे 450 से अधिक कॉलोनियों और कई झुग्गी बस्तियों को लाभ मिलेगा। ये भी पढ़ें-MP News:भाजपा और सरकार के भावी कार्यक्रमों को लेकर हुई अनौपचारिक बैठक, संगठनात्मक नियुक्तियों पर भी चर्चा नए क्षेत्रों तक पहुंचेगा पेयजल रातीबड़, नीलबड़, मलिपुर, हथाईखेड़ा, बागली, डेनिश हिल्स, गुराड़ी घाट, लहरपुर और अरविंद विहार जैसी नई बस्तियों तक भी पाइपलाइन से पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।वर्तमान में भोपाल की आबादी करीब 25 लाख है और शहर को रोजाना 440 एमएलडी पानी मिल रहा है। अनुमान है कि वर्ष 2040 तक मांग बढ़कर 575 एमएलडी तक पहुंच जाएगी। ऐसे में यह परियोजना आने वाले 15 वर्षों तक जल संकट से बचाव में अहम भूमिका निभाएगी। ये भी पढ़ें-MP News:कटनी में 23 अगस्त को होगा खनिज कॉन्क्लेव, खनिज नीलामी में मध्यप्रदेश देश में अग्रणी अन्य विकास कार्य भी होंगे शुरू जल परियोजना के साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. यादव नगर निगम के मैकेनिकल विभाग के 167 करोड़ रुपये के अन्य विकास कार्यों का भी शुभारंभ करेंगे। इनमें सड़कों, नालियों, पुल-पुलियाओं और वार्डों में क्रॉसिंग का निर्माण शामिल है।कार्यक्रम में दिवंगत निगम कर्मचारियों के परिजनों को करुणा नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। वहीं स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में बेहतर प्रदर्शन के लिए सफाई कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 21, 2025, 07:10 IST
MP News: सीएम डॉ.यादव 582 करोड़ की अमृत 2.0 योजना की रखेंगे आधारशिला, 30 हजार नए नल कनेक्शन उपलब्ध होंगे #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #BhopalNews #Amrut2.0Scheme #DrinkingWaterSupply #ChiefMinisterMohanYadav #BhopalMunicipalCorporation #MadhyaPradeshDevelopmentScheme #SubahSamachar