MP News: सीएम डॉ. यादव ने असम के सिल्क विलेज सुआलकुची का किया भ्रमण, रेशम उत्पादन की बारीकियों को जाना
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को अपने असम प्रवास के दौरान गुवाहाटी के पास स्थित प्रसिद्ध सिल्क विलेज सुआलकुची का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने रेशम उत्पादन की पारंपरिक और प्राचीन प्रक्रिया को नजदीक से देखा और इसकी बारीकियों की जानकारी ली। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सुआलकुची में बुनकरों के घरों और कार्यशालाओं का दौरा किया। उन्होंने देखा कि किस तरह लगभग हर घर में हाथकरघों के माध्यम से रेशम के सुंदर वस्त्र तैयार किए जाते हैं। मुख्यमंत्री ने बुनकरों से सीधे बातचीत कर उनके हुनर और मेहनत की सराहना की। उन्होंने कहा कि यहां की पारंपरिक बुनाई कला न केवल सांस्कृतिक विरासत है, बल्कि स्थानीय लोगों की आजीविका का भी मजबूत आधार है। ये भी पढ़ें-MP News:भोपाल के ग्राउंड वॉटर में मिला इंदौर जैसा खतरनाक ई-कोलाई बैक्टीरिया, नगर निगम अलर्ट
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 20:09 IST
MP News: सीएम डॉ. यादव ने असम के सिल्क विलेज सुआलकुची का किया भ्रमण, रेशम उत्पादन की बारीकियों को जाना #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #CmMohanYadav #SilkVillage #Sualkuchi #AssamVisit #Handloom #SilkIndustry #SubahSamachar
