MP News:सराफा व्यापारी बोले-हम नहीं लगने देंगे चौपाटी, आभूषणों की दुकानें रात तक खुली रखेंगे
इंदौर में स्वाद के लिए चर्चित सराफा चौपाटी का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को हुई बैठक में मेयर पुष्य मित्र भार्गव ने कहा कि सराफा चौपाटी नहीं हटेगी। वह इंदौर की शान है, लेकिन सराफा व्यापारी इस फैसले से खुश नहीं है। इससे जुड़ी खबर पढ़ें:सराफा को लेकर फैसला, मेयर ने कहा- चौपाटी नहीं हटेगी, सुरक्षा और समय का ध्यान रखेंगे व्यापारियों ने मंगलवार को बैठक की और कहा कि 1 सितंबर से चौपाटी नहीं लगने देंगे। जब शहर में विजय नगर क्षेत्र से निगम ने चौपाटी हटाई। दुकानें तुड़वाई तो फिर दोहरा रवैया सराफा चौपाटी के लिए क्यों अपनाया जा रहा है। बैठक में व्यापारियों को शपथ पत्र भी दिए। उन्हें भरकर लाने को कहा गया है। दरअसल सराफा व्यापारी ही चौपाटी के लिए दुकानदारों को दस से बीस हजार रुपये प्रतिमाह तक दुकान के बाद फुटपाथ किराए पर देते है। अब उन्होंने तय किया है कि सितंबर से वे किराया नहीं लेंगे। बैठक में तय हुआकि सराफा व्यापारी अपनी दुकानें रात दस बजे तक खुली रखेंगे। दुकान के सामने चौपाटी नहीं लगने देंगे। सराफा मे आयोजित बैठक में व्यापारियों ने कहा कि परंपरागत व्यंजनों की दुकानें सराफा में थी। लोग उन्हें खाने आते थे। बाद में चौपाटी लगने लगी,लेकिन उससे इंदौर की पहचान नहीं है। सराफ में कई पुरानी व्यंजनों की दुकानें है। वे चौपाटी हटने के बाद भी रहेगी। चौपाटी में अब व्यंजन बनाए जाते हैं। इससे आग लगने का खतरा बना रहता है। दुकानों में लाखों रुपये के आभूषण रखे रहते हैं। आग लगी तो करोड़ों का नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि दिन ब दिन चौपाटी में भीड़ बढ़ने लगी है। नगर निगम सराफा चौपाटी को गांधी हाॅल में भी शिफ्ट कर सकता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 21:35 IST
MP News:सराफा व्यापारी बोले-हम नहीं लगने देंगे चौपाटी, आभूषणों की दुकानें रात तक खुली रखेंगे #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #SubahSamachar