MP News: एसआईआर में लापरवाही पर बीएलओ निलंबित, भोपाल कलेक्टर ने जारी किए आदेश

भोपाल में निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 को लेकर प्रशासन सख्त है। इस मामले में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में विधानसभा क्षेत्र -153 भोपाल मध्य में नियुक्त बीएलओ कमल सिंह परिहार को अपने दायित्वों के निर्वहन में गंभीर लापरवाही बरतने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। ये भी पढ़ें-गौहरगंज दरिंदगी:5 दिन बाद भी सलमान फरार,प्रदर्शन के दौरान स्थिति तनावपूर्ण; पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की रिपोर्ट में उल्लेख किया गया कि परिहार को बार-बार निर्देशित किए जाने के बावजूद वे निर्धारित समयसीमा में मतदाता सूची पुनरीक्षण से संबंधित कार्यों को पूरा करने में विफल रहे। कार्य में उदासीनता, फील्ड में अनुपस्थित रहने और प्रगति न लाने को आयोग के निर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन माना गया। ये भी पढ़ें-MP:छह वर्षीय बच्ची से दरिंदगी का मामला, पांच दिन से फरार आरोपीविरोध में सीहोर बंद; जनता बोली- न्याय चाहिए कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए कहा कि निर्वाचन कार्य अत्यंत संवेदनशील एवं समयबद्ध है, ऐसे में किसी भी स्तर की लापरवाही स्वीकार्य नहीं है। निलंबन अवधि में श्री कमल सिंह परिहार, सहायक ग्रेड-3 का मुख्यालय निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी,153–भोपाल मध्य का कार्यालय निर्धारित किया गया है तथा उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। कलेक्टर द्वारा यह कार्रवाई निर्वाचन कार्यों की गंभीरता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 26, 2025, 17:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP News: एसआईआर में लापरवाही पर बीएलओ निलंबित, भोपाल कलेक्टर ने जारी किए आदेश #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #MpNews #ElectionCommission #VoterListRevision #BloAction #SubahSamachar