MP News: भोपाल सांसद आलोक शर्मा बोले- लव जिहाद के आरोपी शारीक मछली जैसे लोगों की जगह जेल में ही है

भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने राजधानी में आयोजित जन्माष्ठमी के कार्यक्रम में ड्रग्स और लव जिहाद जैसे मामलों के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की हैं। सांसद ने शारीक मछली पर निशाना साधते हुए कहा कि हिंदू बेटियों को ड्रग्स का नशा कराकर उनका अश्लील वीडियो बनाए। उन्हें लव जिहाद में फंसाया। ऐसे लोगों की आपके पास जानकारी हो तो हमें बताए। मध्य प्रदेश में अब डॉ. मोहन यादव की सरकार है। ऐसे आरोपियों को छोड़ा नहीं जाएगा। सांसद ने कहा कि ऐसे लोगों की जगह जेल में हैं। भोपाल में एक प्यारे मियां भी हुआ करते थे, जो आजकल सेंट्रल जेल में हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को जब तक फांसी नहीं मिल जाती है तब तक हम चेन से नहीं बैठेंगे। ये भी पढ़ें-MP News:मध्य प्रदेश में मुख्य सचिव पद पर सस्पेंस, अनुराग जैन को मिलेगा एक्सटेंशन या आएगा नया चेहरा बता दें कि भोपाल में शारीक मछली के कब्जे से करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन मुक्त कराने की कार्रवाई प्रशासन ने शुरू कर दी है। सरकारी जमीन पर बनी लगभग 25 करोड़ रुपये की अवैध कोठी को जमींदोज कर दिया गया है। इसके साथ ही उसके कब्जे और बेची गई जमीन की जांच भी शुरू हो गई है। इस संबंध में प्रशासन की ओर से नोटिस जारी किए गए हैं। ये भी पढ़ें-MP News:राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने सीएस अनुराग जैन को भेजा नोटिस, पूर्व मंत्री से जुड़ा है मामला

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 10:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP News: भोपाल सांसद आलोक शर्मा बोले- लव जिहाद के आरोपी शारीक मछली जैसे लोगों की जगह जेल में ही है #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #MpAlokSharma #LoveJihad #DrugsMafia #SharikFish #IllegalPossession #CmMohanYadavGovernment #BhopalNews #SubahSamachar