MP News: सिंगरौली की धिरौली खदान के संचालन की अदाणी पावर को मिली मंजूरी

अदाणी पावर लिमिटेड को सिंगरौली जिले की धिरौली कोयला खदान चलाने की मंजूरी मिल गई है। इससे प्रदेश में बिजली उत्पादन तेज होगा, लोगों को सस्ती बिजली मिलेगी और युवाओं के लिए रोजगार के नए मौके बनेंगे।धिरौली खदान से सालाना 6.5 मिलियन टन कोयले का उत्पादन होगा, जिसमें से अधिकांश हिस्सा ओपन कास्ट माइनिंग से निकलेगा। भू-वैज्ञानिक रिपोर्ट के मुताबिक यहां करीब 620 मिलियन मीट्रिक टन भंडार मौजूद है, जिससे आने वाले दशकों तक बिजलीघरों को लगातार ईंधन मिलता रहेगा। कंपनी का कहना है कि खदान के संचालन से बिजली उत्पादन की लागत कम होगी और प्रतिस्पर्धा बढ़ने से उपभोक्ताओं को सस्ती दरों पर बिजली मिल सकेगी। ये भी पढ़ें-MP News:भोपाल में तीन कलेक्टर समेत कई अधिकारियों का सरकारी बंगलों पर कब्जा, तत्काल खाली करने का नोटिस अदाणी पावर के सीईओ एस.बी. ख्यालिया ने कहा कि धिरौली खदान से न केवल ऊर्जा आत्मनिर्भरता को बल मिलेगा, बल्कि उपभोक्ताओं तक सस्ती बिजली पहुंचाना भी संभव होगा। कंपनी ने 2027 तक ओपन कॉस्ट उत्पादन क्षमता हासिल करने और नौ साल बाद भूमिगत खनन शुरू करने का लक्ष्य रखा है। यह अदाणी पावर की पहली कैप्टिव खदान है, जिससे 1,200 मेगावॉट के महान पावर प्लांट को आपूर्ति होगी। ये भी पढ़ें-त्यौहार अग्रिम बढ़ाने की मांग:MP में 16 साल से 4000 मिल रहा, कर्मचारियों ने CM से की 10 हजार करने की अपील

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 21:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP News: सिंगरौली की धिरौली खदान के संचालन की अदाणी पावर को मिली मंजूरी #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #AdaniPower #Singrauli #DhirauliCoalMine #Energy #Sastibijli #Rozgar #SubahSamachar