MP News: प्रदेश में 57.05% गणना पत्रकों का हुआ डिजिटाइजेशन, 5.73 करोड़ मतदाताओं के घर पहुंचे एन्युमरेशन फॉर्म
प्रदेश में गणना पत्रक डिजीटाइजेशन का कार्य 57.05% पूरा हो गया है। 5 करोड़ 73 लाख से अधिक मतदाताओं को एन्युमरेशन फॉर्म का बीएलओ द्वार वितरण किया जा चुका है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रदेश में मतदाता सूची को शुद्ध व त्रुटि रहित बनाने लिए एसआईआर का कार्य चल रहा है। इसके अंतर्गत बीएलओ द्वारा मतदाताओं को गणना पत्रक का वितरण व डिजिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है।23 नवंबर तक प्रदेश के 5 करोड़ 73 लाख 2 हजार 531 मतदाताओं को 65014 बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा गणना पत्र प्रदान किए जा चुके हैं। इनमें से 3 करोड़ 27 लाख 48 हजार 305 गणना पत्रकों का डिजिटाइजेशन भी पूरा किया जा चुका है, जो कुल गणना पत्रकों का 57.05% है। ये भी पढ़ें-MP News:ग्रीनको कंपनी मुख्यालय का भ्रमण कर सीएम बोले-ग्रीन एनर्जी है राष्ट्र के विकास का सबसे मजबूत स्तंभ चार दिसंबर तक भरे जाएंगे गणना पत्रक मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान बीएलओ द्वारा मतदाताओं के घर घर जाकर गणना पत्रक का वितरण किया जा रहा है। यह प्रक्रिया 4 दिसंबर तक चलेगी। ये भी पढ़ें-MP News:मौलाना मदनी के बयान पर मंत्री सारंग का तीखा हमला, बोले- तुष्टिकरण और देशद्रोह की राजनीति बर्दाश्त नहीं ऑनलाइन भी भर सकते हैं फॉर्म एसआईआर के दौरान मतदाता ऑनलाइन भी गणना पत्रक भर सकते हैं। इसके लिए मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट voters.eci.gov.in पर जाकर फॉर्म भरना होगा। साथ ही मतदाता 2003 की मतदाता सूची मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश की वेबसाइट https://ceoelection.mp.gov.in पर जाकर आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 23, 2025, 16:36 IST
MP News: प्रदेश में 57.05% गणना पत्रकों का हुआ डिजिटाइजेशन, 5.73 करोड़ मतदाताओं के घर पहुंचे एन्युमरेशन फॉर्म #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #VoterList #Sir #Eci #Blo #Digitization #ElectionUpdate #SubahSamachar
