MP Mission 2023: कांग्रेस आधी आबादी को साधने अलग से लाएंगी प्रियदर्शनी वचन पत्र

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 नवंबर में होने है। इसके लिए विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने तैयारी तेज कर दी है। रविवार को पीसीसी चीफ कमलनाथ की अध्यक्षता में विधानसभा चुनाव के लिए वचन पत्र समिति की बैठक हुई। बैठक में वचन पत्र के निर्माण को लेकर बैठक हुई। कांग्रेस चुनाव में आधी आबादी को साधने के लिए अलग से वचन पत्र लेकर आएगी।कांग्रेस वचन पत्र के लिए हुई बैठक के बाद वचन पत्र समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस इस बार 2 वचन पत्र तैयार करेगी। एक सामान्य और दूसरा महिलाओं के प्रियदर्शिनी वचन पत्र तैयार करेगी। वहीं वचन पत्र के लिए 10 उपसमितियां बनाई गई हैं। इन उप समितियों को अलग अलग विभागों-वर्गों की जिम्मेदारी दी गई है। एक महीने बाद होगी सभी उपसमितियों की बैठक सिंह ने कहा कि एक महीने बाद सभी उपसमितियों की फिर बैठक होगी। बैठक में सभी उपसमितियों को बिंदुवार अपने-अपने विभागों-वर्गों की जानकारी देनी होगी। इन जानकारियों के माध्यम से घोषणा पत्र का ड्राफ्ट तैयार होगा। जिसमें समाज के सभी वर्गों के कल्याण की योजनाएं शामिल की जाएगी।बैठक में कांग्रेस वचनपत्र समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, मुकेश नायक सहित अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। बीजेपी ने कांग्रेस के वचन पत्र पर कसा तंज बीजेपी प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश केसवानी ने कहा किकांग्रेस ने पहले भी 973 वचनों का एक वचन पत्र जारी किया था। उसमें से एक भी वचन पूरा नहीं किया। अब फिर मप्र के कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ दो वचन पत्र जारी करने की तैयारी कर रहे हैं। केसवानी ने कहा कि कांग्रेस केवल आम आदमी को प्रलोभन देकर सत्ता हासिल करना चाहती है। उसके बाद पार्टी का सारा ध्यान सत्ता का सुख भोगने की ओर होता है। पिछली बार भी नाथ चुनाव जीतने के बाद सभी वचनों को भूलकर आइफा अवार्ड आयोजित करवाने में व्यस्त हो गए थे। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने गंगाजल हाथ में लेकर कसम खाई थी कि शराबबंदी करवाकर रहेंगे। कांग्रेस सत्ता में तो आ गई, लेकिन शराब आज भी बंद नहीं हुई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 20:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP Mission 2023: कांग्रेस आधी आबादी को साधने अलग से लाएंगी प्रियदर्शनी वचन पत्र #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsInHindiUpdate #MpLiveNewsTodayInHindi #MpNews #मध्यप्रदेशसमाचार #SubahSamachar