Amritsar News: राघव चड्ढा ने लिखा- लंदन की फ्लाइट शुरू होने वाली है, सांसद औजला ने कहा- क्यों गुमराह कर रहे हो
श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से यूनाइटेड किंगडम (यूके) की कनेक्टिविटी को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्डा और अमृतसर से कांग्रेस के लोकसभा सदस्य गुरजीत सिंह औजला के बीच ट्विटर पर वार शुरू हो चुकी है। राघव चड्ढा इस मुद्दे को संसद के पिछले दो सत्रों में मजबूती से उठाने की बात कही तो सांसद औजला ने हंसी उड़ाई और कहा कि वह (चड्ढा) लोगों को गुमराह क्यों कर रहे हैं क्योंकि अमृतसर एयरपोर्ट से तो यूनाइटेड किंगडम (यूके) साल 2018 से कनेक्टेड है। आप नेता व दिल्ली जल बोर्ड के उप चेयरमैन राघव चड्डा ने रविवार को ट्वीट कर पंजाबियों को बधाई दी और कहा कि अब श्री अमृतसर साहिब से लंदन तक सीधी फ्लाइट शुरू होने जा रही है। चड्ढा ने यह भी कहा कि उन्होंने संसद में पिछले दो सत्रों से इस मुद्दे को मजबूती से उठाया था। यह पता चलते ही लोकसभा सदस्य गुरजीत औजला ने ट्वीट का जवाबी ट्वीट में दिया और लिखा कि श्रीमान जी लोगों को क्यों गुमराह कर रहे हो लंदन के लिए कोई नई फ्लाइट शुरु होने नहीं जा रही है। आपकी जानकारी के लिए अमृतसर एयरपोर्ट 2018 से यूके (बर्मिंघम-लंदन) से कनेक्टेड है। पहले लंदन स्टेंडर्ड फिर हीथ्रो और अब स्लाट की कमिट के चलते यह फ्लाइट गेटविक में उतरेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2023, 00:44 IST
Amritsar News: राघव चड्ढा ने लिखा- लंदन की फ्लाइट शुरू होने वाली है, सांसद औजला ने कहा- क्यों गुमराह कर रहे हो #CityStates #Chandigarh #Punjab #Amritsar #गुरजीतसिंहऔजला #राघवचड्ढा #PunjabNews #PunjabLatestNews #PunjabNewsToday #AmritsarAirport #SubahSamachar