Rohtak News: भारत जोड़ो रैली का न्योता देने में व्यस्त रहे सांसद दीपेंद्र

रोहतक। नववर्ष पर किसी ने माता-पिता का आशीर्वाद लिया तो कोई मंदिर गया। सांसद दीपेंद्र हुड्डा का पहला दिन कार्यकर्ताओं के बीच गुजरा। वे दिनभर भारत जोड़ो रैली का न्योता देने में व्यस्त रहे। इसकी शुरुआत सुबह किलोई के मढाक धाम में आयोजित खेल प्रतियोगिता में शिरकत से हुई। इसके बाद सभाओं का सिलसिला शाम तक जारी रहा। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती हुड्डा सरकार के 10 साल के कार्यकाल में कुश्ती जैसे परंपरागत खेलों और खिलाड़ियों को सरकार की तरफ से भरपूर प्रोत्साहन मिलता था। इसी का परिणाम है कि विभिन्न अंतरराष्ट्रीय खेलों में हरियाणा के खिलाड़ियों ने देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने छह जनवरी को पानीपत में होने वाली भारत जोड़ो रैली का न्यौता देते हुए कहा कि कार्यकर्ता भारी संख्या में रैली में शामिल हों। सांसद ने कहा कि हुड्डा सरकार ने स्कूली बच्चों के लिये अनिवार्य स्पैट नीति बनाई थी। इसके तहत शीर्ष प्रदर्शन करने वाले बच्चों को 1500-2000 रुपये का मानदेय मिलता था। हुड्डा सरकार ने ग्रामीण स्तर पर खेल स्टेडियमों की व्यवस्था की। उनमें कोच की नियुक्ति के साथ सामान मुहैया कराया। बच्चों में शुरुआती उम्र से ही खेल प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया। इसी का परिणाम रहा कि 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स में 39 में से 22 गोल्ड मेडल अकेले हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते। एशियाई, कॉमनवेल्थ और ओलंपिक खेलों में 40 से 50 प्रतिशत मेडल हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा पांच जनवरी को पुन: हरियाणा आएगी। अगले दिन पानीपत में रैली के बाद करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला होते हुए आगे जाएगी। इस यात्रा की देशभर में न केवल प्रशंसा हो रही है, बल्कि इसे भारी जनसमर्थन भी मिल रहा है। इसका नजारा पहले चरण में हरियाणा में तीन दिनों में दिखाई दिया। हरियाणा के दूसरे चरण में यह यात्रा और अधिक सफल होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2023, 23:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rohtak News: भारत जोड़ो रैली का न्योता देने में व्यस्त रहे सांसद दीपेंद्र #DependerHooda #Brefing #SportsCompetition #SubahSamachar